ट्रक और टेंपो की भिड़ंत में अधेड़ की गयी जान
भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 12 लोग घायल हो गये. जबकि एक की मौत हो गयी है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बनियाबिगहा के समीप ट्रक और टेंपो की सीधी भिड़ंत में टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
अरवल
. भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 12 लोग घायल हो गये. जबकि एक की मौत हो गयी है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बनियाबिगहा के समीप ट्रक और टेंपो की सीधी भिड़ंत में टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त टेंपो पर सभी एक ही परिवार के सदस्य सवार थे, जो महेंदिया थाना क्षेत्र के मसूदा गांव से बच्ची की सगाई को लेकर किंजर सूर्य मंदिर पर जा रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित होकर टेंपो तेज आ रही ट्रक में जाकर सीधा ठोकर मार दी, जिसके कारण उस पर सवार 12 लोग जख्मी हो गये. जबकि एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद 112 पुलिस टीम के द्वारा घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी भयानक थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस पर सवार लोगों की क्या हालत हुई होगी. इधर, सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये 12 लोगों में से नौ लोगों को विशेष इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है जिसमें तीन की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जयजा लिया. जबकि एसडीओ ओमप्रकाश, स्थानीय विधायक महानंद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों को हर संभव इलाज के लिए चिकित्सकों को विशेष निर्देश दिया. घटना में मृतक की पहचान 55 वर्षीय मसूदा निवासी सत्येंद्र साव के रूप में की गयी है. जबकि घायलों में सिंपल कुमारी, आशीष कुमार, रोशन कुमार, सोनापत्ति देवी, रामदास साव, संजय साव, रश्मि कुमारी, अशोक गुप्ता, गुड़िया कुमारी, कांति देवी, खुशी कुमारी और कोमल कुमारी शामिल हैं.
खबर लिखे जाने तक तीनों घायलों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में किया जा रहा था. घटना की खबर से पूरा इलाके में मातम पसरा हुआ है. लोगों की जुबान पर इस बात की भी चर्चा हो रही है कि सगाई का माहौल दुर्घटना के कारण मातम में तब्दील हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है