करपी . शनिवार की शाम में जिले के बख्तारी गांव के समीप 60 वर्षीय बुजुर्ग के चाकू से गोद कर हत्या होने के बाद शव की पहचान चौहर चकिया निवासी जमुना सिंह के रूप में हुई है. जमुना सिंह की हत्या चचेरे भाई उमेश सिंह भाई के द्वारा की गयी है. इस बात की जानकारी मृतक जमुना सिंह के पुत्र जुगल किशोर सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस के पास करपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार के सामने कही है. मृतक के पुत्र ने बताया कि जमीन का विवाद वर्ष 2015 से ही चल रहा था.
मृतक के पुत्र ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
इस दौरान उमेश सिंह अपने भाई के साथ मिलकर पूर्व में दो बार मेरे पिता की हत्या का प्रयास किये थे, लेकिन उस समय किसी तरह मेरे पिता बच गये थे. इस मामले में मेरे पिता जमुना सिंह के द्वारा शहरतेलपा थाना में सनहा दर्ज अगस्त माह में कराया गया था लेकिन उस सनहा के बाद शहरतेलपा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी. मृतक के पुत्र ने बताया कि उमेश सिंह के द्वारा बार-बार धमकी दिया जाता था कि उनको दुनिया से उठा लेंगे. मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता की हत्या करने के लिए उमेश सिंह व उनके भाई के द्वारा पूर्व में कई बार प्रयास किया गया था लेकिन उस समय मेरा पिताजी बच गये. इस बार मेरे पिताजी अपने वकील से मिलने जलपुरा जा रहे थे. अकेला पाकर उमेश सिंह के द्वारा हत्या की गयी है. मृतक के पुत्र बताया कि हम लोगों को कभी भी हत्या हो सकता है. ऐसे में पुलिस हम लोग को सुरक्षा दे. मृतक जमुना सिंह के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतक के परिजन को सौंप दी गयी है. करपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र जुगल किशोर सिंह के द्वारा नामजत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के पुत्र के द्वारा बताये गये लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. करपी थानाध्यक्ष ने बताया कि जमुना सिंह के हत्या में शामिल सभी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हत्या के सूचना के बाद जदयू के युवा जिलाध्यक्ष चंदन कुमार चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, फागु पासवान, चौहर पंचायत के उपमुखिया धनंजय पासवान पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजन को सांत्वना दिया एवं इस घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही मृतक के परिजन को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है