दहेज के लिए विवाहिता को जलाने का प्रयास, जख्मी हालत में पहुंची अस्पताल

मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षि नगर मुहल्ले में एक विवाहिता को दहेज के दरिंदों ने मिट्टी का तेल छिड़ककर जान से मारने का प्रयास किया. ससुराल वालों के द्वारा आग लगाये जाने के बाद अधजली अवस्था में विवाहिता किसी प्रकार भाग कर अपने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:09 PM

जहानाबाद.

मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षि नगर मुहल्ले में एक विवाहिता को दहेज के दरिंदों ने मिट्टी का तेल छिड़ककर जान से मारने का प्रयास किया. ससुराल वालों के द्वारा आग लगाये जाने के बाद अधजली अवस्था में विवाहिता किसी प्रकार भाग कर अपने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंच गयी.

घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षि नगर मुहल्ले की है. उस मुहल्ले में रहने वाली अर्चना कुमारी को उसके ससुराल वाले मारपीट करने के बाद किरासन तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. विवाहिता अर्चना कुमारी ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आग लगने के बाद अधिक जली अवस्था में ही किसी तरह भाग कर रेफरल अस्पताल मखदुमपुर पहुंच गयी, जहां के चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. सदर अस्पताल में जख्मी अर्चना ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में ब्रह्मर्षि नगर निवासी अनिल शर्मा के पुत्र रवि कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उनके ससुर, सास, चाचा ससुर, चचेरा देवर, चचेरी सास तथा पति मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. वहीं इसके भैंसुर जो बाहर नौकरी करते हैं, वह भी मुझे जान से मारने के लिए अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करते थे. वे लोग मेरे पिता जी से हमेशा पैसे की मांग किया करते थे. मांग नहीं पूरी होने के पर मंगलवार की सुबह 10 बजे ससुराल लोगों ने मारपीट कर देह पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दी परंतु मैं किसी तरह भाग कर अधजली हालत में रेफरल अस्पताल मखदुमपुर आई, जहां से डाक्टरों ने जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा. पीड़ित के पिता ने बताया कि मुझे खबर मिली तो मैं सदर अस्पताल आया हूं. मेरी पुत्री को दहेज के लिए ससुराल वाले मारपीट व प्रताड़ित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version