मां-बेटे पर जानलेवा हमला कर कार को किया क्षतिग्रस्त
शकुराबाद थाना क्षेत्र के सुरही मोड़ पर मंगलवार की सुबह एक कार पर सवार मां-बेटे पर जानलेवा हमला करते हुए अपराधियों ने गाड़ी को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सुरही मोड़ पर मंगलवार की सुबह एक कार पर सवार मां-बेटे पर जानलेवा हमला करते हुए अपराधियों ने गाड़ी को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में मुरहारा गांव निवासी सीधिया चौधरी के द्वारा गांव के ही विकास कुमार, शैलेश कुमार, ललित, विनोद कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं अपनी मां को लेकर कार से अपने बहन के यहां जा रहा था. जैसे ही घर से निकाला और सुरही मोड़ पर पहुंचा तभी उपरोक्त लोगों ने मेरे गाड़ी के आगे ओट लगाकर गाड़ी को रुकवा दिया. जब मैंने पूछा की आप लोग मेरी गाड़ी को क्यों रोके हैं तब उन लोगों ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगे. गाली-गलौज देने से जब मना किया तब उपरोक्त लोगों ने मेरे ऊपर से एक फायर किया और चाकू से मेरे गर्दन पर वार कर दिया. वहीं मेरी मां को भी उपरोक्त लोगों ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि उपरोक्त लोगों के द्वारा पूर्व में मेरी बहन के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करते हुए उसके दुपट्टा को भी फाड़ दिया था जिसका मैं उन लोगों का विरोध किया था. इसी बात को लेकर उपरोक्त लोग के द्वारा मुझे व मेरी मां के ऊपर जानलेवा हमला किया गया.
रतनी में सर्पदंश से महिला की मौत
रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के सरता गांव में सोमवार की रात एक महिला की मौत सर्पदंश से हो गयी. मृत महिला रामभवन बिंद की पत्नी बरहा देवी (35 वर्ष) बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला रात में भोजन करने के लिए अपने सास को घर के बाहर से बुलाने गयी थी. बुलाकर जब अपने घर में जा रही थी तभी दरवाजे पर ही एक विषैला सर्प ने उसे डस लिया. परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गए जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है