कुर्था.
मानिकपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में कूड़ा फेंकने के विवाद में एक अधेड़ के साथ जमकर मारपीट कर दी जिससे उक्त अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना पाते ही 112 नंबर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच घायल अधेड़ को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव निवासी काशी प्रसाद के लगभग 52 वर्षीय पुत्र जोगिंदर कुमार जो गुरुवार की शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी गांव घर की महिलाएं घर की साफ-सफाई कर कूड़ा को घर के बाहर रख दिया जिसके बाद घर के बगल के लोगों ने ही कूड़ा फेंकने का विरोध किया जिस पर उनके परिजनों ने कहा कि कूड़ा उठाकर हम फेंक देते हैं. विवाद मत कीजिए, इसके बाद बगल के लोगों ने जोगिंदर कुमार के साथ लाठी-डंडे एवं ईंट से जमकर मारपीट कर दी जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बाबत घायल अधेड़ की पत्नी सुनीता कुमारी ने बताया कि आम दिनों की तरह घर की साफ-सफाई कर कूड़ा बाहर रखा था और प्रतिदिन वहां से कूड़ा अन्यत्र जगह फेंकते थे लेकिन आज कुछ विलंब हो गया जिसके बाद बगल के लोगों ने मेरे पति के साथ लाठी-डंडे व ईंट से मारपीट कर दिए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद 112 नंबर गाड़ी को सूचना दिया. सूचना पाते ही पुलिस कर्मी राहुल रंजन व महिला कांस्टेबल रीना कुमारी ने आनन-फानन में बसंतपुर गांव पहुंचकर घायल युवक को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. पुलिसकर्मियों ने बताया कि कई लोग उनके घर पर चढ़े हुए थे और ईंट-पत्थर से लगातार हमला कर रहे थे और ऐन वक्त पर हमलोगों ने पहुंचकर घायल को घर से निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक घंटे से उसके घर पर हमला कर रहे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में कूड़ा फेंकने के विवाद में मारपीट हुई है. मामले की तहकीकात की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है