14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानिकपुर को निघवा व सचई पैक्स को धमौल पंचायत में किया गया टैग

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में हुए पैक्स चुनाव में कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का इस्तीफा देने का दौर लगातार जारी रहा, जिसकी वजह से किसानों की धान की बिक्री में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ह

कुर्था . स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में हुए पैक्स चुनाव में कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का इस्तीफा देने का दौर लगातार जारी रहा, जिसकी वजह से किसानों की धान की बिक्री में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर जिलाधिकारी व जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा किसानों को किसी प्रकार के धान बेचने में परेशानी न हो, इसको लेकर कुर्था प्रखंड के तीन पंचायत को दूसरे पंचायत में टैग कर धान खरीद की रास्ता सुलभ कर दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार सचई पंचायत को धमौल पंचायत के पैक्स में टैग कर दिया. जबकि बारा पंचायत को अहमदपुर हरना व मानिकपुर पंचायत को निघवा पंचायत में टैग कर दिया गया है. हालांकि बारा पंचायत में हुए पैक्स चुनाव में कार्यकारिणी समिति के सात सदस्यों के इस्तीफा देने के बाद धान की बिक्री में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, इसके बाद वहां के किसानों ने अरवल जिलाधिकारी व जिला सहकारिता पदाधिकारी से धान खरीदे जाने को लेकर गुहार लगायी गयी थी जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टास्क फोर्स की बैठक कर जिलाधिकारी ने बारा पैक्स के किसानों का धान खरीद का आदेश अहमदपुर हरना पैक्स के माध्यम से करने का आदेश दिया. मानिकपुर फैक्स के किसानों को निघवा में धान खरीद का आदेश दिया. जबकि सचई पंचायत के किसानों को धमौल पंचायत में धान अधिप्राप्ति का निर्देश जारी किया. जिलाधिकारी के इस आदेश का प्रखंड क्षेत्र के सचई बारा व मानिकपुर पंचायत के किसानों ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि अब इन पंचायत के किसानों को धान खरीद को लेकर किसी प्रकार की परेशानियां नहीं होगी. बता दें कि कुर्था प्रखंड के बारा पंचायत में 9502 क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया था. जबकि सचई पंचायत में 6498, मानिकपुर से 7990 क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें