आगामी विधानसभा चुनाव में 20 सीट से कम नहीं होगी मंजूर : मांझी
हमारी पार्टी एनडीए का प्रमुख घटक दल है. इस सरकार में हमारे चार विधायक हैं, जो एनडीए को मजबूत कर रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी एनडीए मजबूती से वापसी करेगा. उसके लिए हमारी पार्टी को 20 सीट चाहिए. 20 सीट से कम हमें मंजूर नहीं होगा.
जहानाबाद सदर. हमारी पार्टी एनडीए का प्रमुख घटक दल है. इस सरकार में हमारे चार विधायक हैं, जो एनडीए को मजबूत कर रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी एनडीए मजबूती से वापसी करेगा. उसके लिए हमारी पार्टी को 20 सीट चाहिए. 20 सीट से कम हमें मंजूर नहीं होगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शहर के गांधी मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित महासम्मेलन के उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश व राज्य का विकास हो रहा है और यह सिलसिला आगे भी चलता ही रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं चाहता, तो फिर से मुख्यमंत्री बन सकता था. विधानसभा में 122 सीट चाहिए था जिसमें चार विधायक मेरा भी था लेकिन हमने ऐसा नहीं किया, क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास हो रहा है और हमने समर्थन किया, लेकिन इधर हमारी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रही है, वैसी स्थिति में एनडीए में मैं 20 सीट का प्रस्ताव दिया हूं और इससे कम मंजूर भी नहीं होगा. वहीं उन्होंने कहा कि गरीबों की जमीन पर राजद का कब्जा है. सरकार गरीबों को पर्चा देती है मकान बनाने के लिए, लेकिन राजद के लोग उसे कब्जा कर लेते हैं जिससे वह मकान भी नहीं बनाते हैं लेकिन जब मेरी बिहार में सरकार बनेगी, तो राजद के कब्जे से गरीबों का जमीन हर हाल में मुक्त कराऊंगा. चुनाव हर हाल में लड़ेंगे चुन्नू शर्मा : केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने गांधी मैदान के महासम्मेलन से घोषणा किया कि नगर पंचायत मखदुमपुर के उपाध्यक्ष रितेश शर्मा और चुन्नू शर्मा जो हमारे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं, महासम्मेलन में उन्होंने जो अपना शक्ति प्रदर्शन किया है, इससे साफ जाहिर है कि सभी तबके के लोगों का समर्थन उनके पास है. निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव जहानाबाद से लड़ेंगे यह मैं भरोसा दिलाता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है