निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले कई चिकित्सक, वेतन पर रोक

डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें काफी खामियां पायी गयी. निरीक्षण में साफ-सफाई की कमी पायी गयी. डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में साफ-सफाई के लिए जो एजेंसी चयनित है, उसका कार्य संतोषजनक नहीं है, जिसके लिए चेतावनी देते हुए दैनिक रूप से सफाईकर्मियों को रख कर साफ-सफाई का कार्य कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:52 PM

जहानाबाद

. डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें काफी खामियां पायी गयी. निरीक्षण में साफ-सफाई की कमी पायी गयी. डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में साफ-सफाई के लिए जो एजेंसी चयनित है, उसका कार्य संतोषजनक नहीं है, जिसके लिए चेतावनी देते हुए दैनिक रूप से सफाईकर्मियों को रख कर साफ-सफाई का कार्य कराया जायेगा. कचड़ा यहां-वहां फैला हुआ पाया गया, जिसके लिए डीएम ने अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाया तथा इसके अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया गया. आपातकालीन कक्ष में बेड का तथा अन्य सामानों का सेंट्रलाइजेशन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि मरीजों को एक जगह से देखरेख किया जाये और सभी रिसोर्सेज को एक स्थान से अनुश्रवण किया जा सके.

निरीक्षण में कुछ चिकित्सक अपने ओपीडी से अनुपस्थित पाये गये, जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया तथा संतोषजनक जवाब नहीं रहने पर संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने बताया कि पहले से कुछ सुधार लाया गया है.

शकुराबाद स्वास्थ्य केंद्र के कई दरवाजा का पल्ला मिला टूटा हुआ : क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम ने रामाश्रय प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शकुराबाद का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में रामाश्रय प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शकुराबाद चिकित्सक अपने कार्य में लगे हुए पाये गये. स्वास्थ्य केन्द्र में कई दरवाजा का पल्ला टूटा हुआ पाया गया, जिसे अविलंब मरम्मति करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. निरीक्षण में साफ-सफाई में अभाव पाया गया, जिसके लिए असंतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया. आपातकालीन ड्यूटी पर कार्यरत डॉ अबजल से सभी एएनएम के रोस्टर की जानकारी प्राप्त किया, जहां रोस्टर के अनुसार कार्य लेने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version