राजाबाजार में कई और मकान चिह्नित, चलेगा बुलडोजर

जहानाबाद के सीओ द्वारा राजाबाजार में बाजार समिति नाले पर से जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटा दिया गया है. पहले चरण में सीओ द्वारा आठ अतिक्रमणकारियों के मकानों को तोड़ा गया है तथा शेष बचे हुए अतिक्रमणकारियों को भी चिह्नित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:15 PM

जहानाबाद शहर के राजाबाजार में तीन दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. उच्च न्यायालय के निर्देश पर जहानाबाद के सीओ द्वारा राजाबाजार में बाजार समिति नाले पर से जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटा दिया गया है. पहले चरण में सीओ द्वारा आठ अतिक्रमणकारियों के मकानों को तोड़ा गया है तथा शेष बचे हुए अतिक्रमणकारियों को भी चिह्नित किया गया है. अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये इस अभियान से नाला के अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है. विदित हो कि राजाबाजार में जलजमाव की समस्या से सभी लोग परेशान हैं. अतिक्रमण के कारण नाले का निर्माण होने में परेशानी हो रही थी. कुछ लोगों द्वारा इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी के पास की गयी थी. इसके बाद सीओ द्वारा जांच करायी गयी. जांच के बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारी उच्च न्यायालय की शरण में चले गये, लेकिन उच्च न्यायालय से भी उन्हें राहत नहीं मिली और उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद तीन दिन पहले जहानाबाद के सीओ द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया गया है. शहर के राजाबाजार समेत और भी जगहों पर शहर के प्रमुख नाला पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया गया है जिसकी वजह से लोगों के घरों के नाली के पानी का निकास सही ढंग से नहीं हो पाता है और मुहल्ले में ही नाली का पानी बजबजाता रहता है, लेकिन तीन दिन पहले राजाबाजार में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गये इस अभियान से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version