पर्चा चिपका माओवादियों ने ली माले नेता की हत्या की जिम्मेदारी

भाकपा-माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या की जिम्मेदारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:49 PM
an image

अरवल. भाकपा-माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या की जिम्मेदारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने ली है. पार्टी के उत्तरी एरिया कोर ने जिले के इमामगंज और कोहड़ौल में पर्चा चिपकाया है. इसमें माले नेता की हत्या की बात स्वीकार की गयी है. इससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. माओवादी ने पर्चा में लिखा है कि सुनील चंद्रवंशी को पार्टी से गद्दारी की और हथियार पकड़वाये थे. साथ ही आरोप लगाया है कि पार्टी के 32 लाख रुपये का इस्तेमाल निजी संपत्ति बनाने में किया है. उसने पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाया.

पार्टी ने जब सरेंडर करने को कहा, तो उसने मना कर दिया. माओवादियों के पर्चा चिपकाने से लोगों में दहशत है. सूचना मिलने पर पुलिस ने पर्चे को अपने कब्जे में ले लिया है. इधर, एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि माले नेता की हत्या की जांच को भटकाने के लिए पर्चा चिपकाया गया है. पर्चा चिपकानेवालों की पहचान में पुलिस जुट गयी. इस पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version