घरेलू विवाद में विवाहिता की पीट पीट कर हत्या, प्राथमिकी दर्ज
नगर थाना क्षेत्र के इरकी में सोमवार की शाम ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में मृत महिला के पिता ने विवाहिता के ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. परिजन के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी में सोमवार की शाम ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में मृत महिला के पिता ने विवाहिता के ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. परिजन के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के गांगुलीबिगहा के रहने वाले मृतक के पिता सरजू दास ने बताया है कि सोमवार को सभी परिवार कृषि कार्य में व्यस्त थे. इसी क्रम में फोन पर उन्हें बेटी के ससुराल वालों द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी बच्ची का तबीयत खराब है. उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं. जब घर से अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी है. मुझे देखते ही नाती रोने-बिलखने लगा और मुझे सारी बात की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुटी है. परिजन ने ससुराल पक्ष के दामाद गुड्डू दास, ससुर सफीक दास, देवर, सास समेत कई लोगों पर मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. परिजन का आरोप है कि हत्या किए जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोग सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. इस बाबत नगर थाने की पुलिस ने बताया है कि महिला की मौत कैसे हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है