नरहनपर गांव में फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव

सोमवार को मखदुमपुर थाना क्षेत्र के जगपुरा टोला नरहनपर गांव में एक विवाहिता का शव पुलिस ने फांसी के फंदे से झूलते बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:17 PM
an image

मखदुमपुर.

सोमवार को मखदुमपुर थाना क्षेत्र के जगपुरा टोला नरहनपर गांव में एक विवाहिता का शव पुलिस ने फांसी के फंदे से झूलते बरामद किया है. मृत विवाहिता गांव निवासी गुड्डू कुमार की पत्नी बबिता कुमारी बताई जाती है. वहीं विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस बाबत मखदुमपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में एक विवाहिता फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी की फंदे से झूलते हुए विवाहिता का शव बरामद किया है, जिसे पुलिस फंदे से उतार कर कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. इधर मृतक विवाहिता के पिता मदारीचक गांव निवासी सुशील कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व नरहनपर गांव में हुई थी, जहां से दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. इस मामले में मृतक के पति गुड्डू कुमार, ससुर राज किशोर, सास एवं देवर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

क्रेशर पर लोहे का मलबा गिरने से युवक की हुई मौत : मखदुमपुर.

सोमवार को मखदुमपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन से पश्चिम एक क्रेशर पर लोहा का मलबा गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गया जिले के जनकपुर मानपुर गांव निवासी ऋषभ कुमार (20 वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार मखदुमपुर स्टेशन से पश्चिम इलाके में क्रेशर बंद पड़ा था जिसे गया के कबाड़ी दुकानदार गुलाम मिस्त्री क्रेशर को खरीदा था जिसके मजदूरों के द्वारा सोमवार को क्रेशर का लोहा काटा जा रहा था जिसमें युवक अपने पिता के साथ मजदूरी करने आया था. इसी दौरान क्रेशर का मलबा गिर जाने से युवक की मौत हो गयी. इस बाबत मृत युवक के पिता नागेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि हम दोनों पिता-पुत्र क्रेशर पर लोहा काटने के लिए मजदूरी करने आए थे. इसी दौरान हादसा हो गयी. घटना के बाद रेफरल अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के पिता दहाड़ मार चीत्कार कर रहे थे. उसे उपस्थित लोग समझाने में लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version