नेहालपुर में कमरे से मिला विवाहिता का शव, ससुर पर हत्या का आरोप

परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर में शुक्रवार की रात विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:31 PM

जहानाबाद.

परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर में शुक्रवार की रात विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान नेहालपुर के रहने वाले राहुल बिंद की पत्नी रेणु देवी के रूप में की गई है. विवाहिता की मौत की जानकारी मिलते ही परसबिगहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि महिला की मौत कैसे हुई है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पता चला कि एक महिला नेहालपुर हाइस्कूल के समीप फांसी लगाकर मर गई है. जानकारी के बाद पूछताछ करते हुए जब वहां पहुंचा तो देखा कि महिला का शव घर से बाहर निकाल पड़ा था, जिस कमरे में मौत हुई थी. जब वहां पहुंचा तो देखा कि पलंग पर गद्दा और तकिया लगा हुआ है. सीलिंग में किसी प्रकार का कोई रस्सी या कपड़ा नहीं लगा था. इधर पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत गौरीपर के रहने वाले विवाहिता के पिता शैलेंद्र बिंद ने कहा है कि वह अपनी बेटी की शादी वर्ष 2019 में नेहालपुर के रहने वाले बगान बिंद के पुत्र राहुल बिंद से किया था. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी क्रम में दामाद ने फोन कर सूचना दिया कि उनकी बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद वह दौड़े -भागे अपने बच्ची के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बच्ची मृत पड़ी है. मृतका के छोटा भाई बिरजू कुमार ने कहा है कि कुछ दिनों से मेरी छोटी बहन जीजा के घर आई हुई थी. शुक्रवार को अपने घर पहुंची थी. इसी क्रम में शाम में एकाएक बड़ी बहन की मौत की जानकारी मिली. विवाहिता के पिता व भाई ने ससुर पर साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पिता ने ससुर पर पैसे के चलते गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version