ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर आये महिला-पुरुष, सोने की चेन उड़ायी
शहर में ग्राहक के वेश में घूमते चोर-उचक्के व्यवसायियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक आभूषण दुकान से सोने की चेन चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जहानाबाद. शहर में ग्राहक के वेश में घूमते चोर-उचक्के व्यवसायियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक आभूषण दुकान से सोने की चेन चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में आभूषण विक्रेता अश्विनी कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनका आभूषण दुकान मेन रोड पर है. 21 दिसंबर की दोपहर मेरे दुकान में ग्राहक के रूप में एक पुरुष व महिला आये और सोने का चेन दिखाने के लिए बोला. चैन दिखाने के क्रम में एक सोने की चेन जो लगभग 10 ग्राम का था, जिसे चोरी कर ली. आभूषण गायब होने के बाद जब मामले की छानबीन की व सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो देखा गया कि पुरुष महिला को चेन दे रहा है.
शराबी पति को पुलिस से कराया गिरफ्तार
काको. पाली थाना क्षेत्र के लांजो गांव में मितन कुमार शराब के नशे में अक्सर पत्नी को मारपीट कर परेशान किया करता था. उसकी करतूत से नाराज पत्नी ने पुलिस को कॉल कर अपनी पति की हरकतों को बताया और उस पर कार्रवाई करने की मांग की. पत्नी के कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी मितन की ब्रेथ एनालाइजर से जांच हुई जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई. मामले मे थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि मितन पत्नी ने फोन कर बताया कि शराब के नशे में उसका पति हमेशा उसके साथ मारपीट करता है. रात भर हंगामा करता है. पड़ोसी तथा घर के अन्य लोग भी उसकी हरकतों से परेशान हो चुके हैं. पति को सुधारने के लिए कोई उपाय नहीं सूझा, इसलिए पुलिस को कॉल कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है