19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने अधेड़ को मारपीट कर किया जख्मी

शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडोल मोड़ के समीप आठ की संख्या में रहे बदमाशों ने एक अधेड़ के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडोल मोड़ के समीप आठ की संख्या में रहे बदमाशों ने एक अधेड़ के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अधेड़ मिर्जापुर गांव निवासी गोपाल शर्मा बताया जाता हैं जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपाल शर्मा सरथुआ स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में गार्ड का काम करते हैं.

शाम में छुट्टी के बाद अपने गांव लौट रहे थे जैसे ही पंडौल मोड़ से 600 मीटर आगे अपने बोरिंग की ओर बढ़े तो देखा कि सात से आठ लोग बोरिंग के पास बैठा हुआ है, तो उन्होंने पूछा कि यहां पर आप लोग क्यों बैठे हुए हैं क्या काम है इसी पर उपरोक्त लोग आग-बबूला हो गये और उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वहां से भाग निकले. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

काको में पान खा रहे युवक पर अपराधियों ने की फायरिंग

काको. भेलावर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी बाजार में एक व्यक्ति पर जान मारने की नीयत से फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर चातर गांव निवासी संवेदक गौतम कुमार अपने एक सहयोगी के साथ बाजार में गुमटी पर पान खा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने गौतम को निशाना लगाकर दो राउंड फायरिंग कर वहां से भाग निकला. हालांकि गनीमत यह रही कि गोली निशाने पर नहीं लगी और गौतम बाल-बाल बच गये. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची भेलावर ओपी की गश्ती की गाड़ी ने मामले की तहकीकात की. वहीं मामले में पूछे जाने पर ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि मारपीट तथा झगड़ा-झंझट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. अभी तक किसी भी व्यक्ति ने पुलिस को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी है. सूचना प्राप्त होते ही मामले की छानबीन कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें