करेंट की चपेट में आने से अधेड़ झुलसा इलाज के दौरान गयी जान

परसबिगहा थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में शनिवार को 11 हजार केवीए करेंट की चपेट में आकर एक अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गये जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक मौलानाचक गांव निवासी लाल बहादुर सिंह (52 वर्ष) बताए जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:02 PM
an image

रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में शनिवार को 11 हजार केवीए करेंट की चपेट में आकर एक अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गये जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक मौलानाचक गांव निवासी लाल बहादुर सिंह (52 वर्ष) बताए जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने खेत में धान की सोहनी कर रहे थे. उनके खेत के समीप से ही 11 केवीए का तार बहुत ही नीचे से गुजर रहा था जिसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये खेत में काम कर रहे लोगों की जब नजर उन पर पड़ी तो वे लोग दौड़ते हुए आये और उनके परिजन को सूचना देते हुए उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही घर में जहां कोहराम मच गया. वहीं रो-रो कर परीजनों का हाल बेहाल हो रहा था. मौत के बाद इसकी सूचना थाने को दी गई. घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था. ग्रामीणों का कहना था कि हम लोग के बधार में 11 हजार केबीए तार महज पांच फीट के ऊपर से ही गुजरा है जिसका कई बार बिजली विभाग को आवेदन देकर तार को सही करने का आग्रह किया जा चुका है, बावजूद आज तक तार को ऊपर नहीं किया जा सका, जिसके कारण यह घटना घट गयी और अंततः एक ग्रामीण की मौत हो गयी. विभाग की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है, इसकी जांच करायी जाये तथा दोषी विद्युत विभाग के कर्मी पर कार्रवाई किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version