काजीचक गांव में पइन में गिरने से अधेड़ की मौत

शकुराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ पंचायत अंतर्गत काजीचक गांव में एक अधेड़ की मौत पइन में गिर जाने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:40 PM
an image

रतनी.

शकुराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ पंचायत अंतर्गत काजीचक गांव में एक अधेड़ की मौत पइन में गिर जाने से हो गयी. मृतक काजीचक गांव निवासी दीनानाथ पासवान (58 वर्ष) बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि मृतक दीनानाथ पासवान शौच के लिए बीते शाम घर से बाहर निकले थे. देर रात तक घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका तब ग्रामीणों को शंका हुआ और पइन में खोजबीन शुरू कर दिया. आखिरकार सुबह पइन से शव बरामद किया गया. ग्रामीणों का आशंका हो रही थी कि रात में पैर फिसल जाने के कारण कहीं पइन में गिर गए होंगे जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए तथा इसकी सूचना थाने को दी गयी. घटना की सूचना पाकर थाने से एएसआई रामनाथ पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उठाने लगे. हालांकि ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की. इसके बाद इसकी सूचना बीडीओ व सीओ को दी गयी. घटना की सूचना पाकर राजस्व पदाधिकारी आनंद प्रकाश मौके पर पहुंच गए. वहीं स्थानीय मुखिया इश्तियाक आजम भी आए जहां कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को लाभ दिया गया. वहीं अन्य लाभ शीघ्र उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. रो-रो कर परिजनों का हाल बेहाल हो रहा था. इधर राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत मिलने वाले चार लाख रुपये का लाभ दिया जायेगा. वहीं बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version