22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की गयी जान

मैनपुरा में बीते रविवार की रात करेंट लगने से एक अधेड़ की मृत्यु हो गयी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात मैनपुरा निवासी सूरज राम (55 वर्ष) खाना खाने के बाद घर से बाहर टहल रहे थे. इसी दरम्यान बिजली के पोल से निकले एक तार में वे सट गये जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया.

कलेर. मैनपुरा में बीते रविवार की रात करेंट लगने से एक अधेड़ की मृत्यु हो गयी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात मैनपुरा निवासी सूरज राम (55 वर्ष) खाना खाने के बाद घर से बाहर टहल रहे थे. इसी दरम्यान बिजली के पोल से निकले एक तार में वे सट गये जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूरज के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं जिनकी शादी कर चुके थे, लेकिन शेष बचे परिवार का भरण-पोषण सूरज के द्वारा ही किया जाता था. इनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है. सोमवार की सुबह उनके शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अरवल भेजा गया. दोपहर बाद शव का अंत्यपरीक्षण कराकर उनके परिजन को सौंप दिया गया. मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य महासंघ के जिलाध्यक्ष मनीष पासवान, सरपंच वीरेंद्र चंद्रवंशी ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही डीएम से पीड़ित परिवार के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें