वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की गयी जान
रविवार की शाम पटना-गया रेलखंड के मखदुमपुर स्टेशन के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की मौत हो गयी.
मखदुमपुर. रविवार की शाम पटना-गया रेलखंड के मखदुमपुर स्टेशन के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की मौत हो गयी. मृतक काको प्रखंड के काजीदौलतपुर गांव निवासी रामचंद्र साव सोनी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता रामचंद्र सोनी किसी काम से मखदुमपुर इलाके में आये थे, जो रेलवे पटरी के रास्ते से मखदुमपुर स्टेशन जा रहे थे, तभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी थाना जहानाबाद की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है एवं पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी परिजनों को भी दिया गया. परिजनों द्वारा बताया गया कि नवाबगंज रोड के पास ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी है. वे किसी काम से मखदुमपुर गये हुए थे. पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कई कांग्रेसी नेता भी पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है