काको में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने जमीन विवाद में सरेराह एक व्यक्ति पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी कर दी. गोलीबारी की घटना में भेलावर थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव निवासी राज कुमार साव जख्मी हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:52 PM
an image

काको. शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने जमीन विवाद में सरेराह एक व्यक्ति पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी कर दी. गोलीबारी की घटना में भेलावर थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव निवासी राज कुमार साव जख्मी हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायल व्यक्ति को गोली दाहिने बांह में छुते हुए निकल गयी है जिससे वह खतरे से बाहर बताया जात हैं. घटना के सूचना मिलते ही काको थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. साथ ही घायल व्यक्ति का बयान लेकर अपराधियों की शिनाख्त करने में जुट गयी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि निसरपुरा निवासी राजकुमार साव का गांव के ही लाला यादव से काफी वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. पूर्व में भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी और कोर्ट में मुकदमा भी चला था. जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था जिसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों ने राज कुमार साव के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे आगे की कार्रवाई करने को कहा गया जिसके बाद राजकुमार ब्लॉक में अपने जमीन का कागजात निकालने के लिए चिरकुट दाखिल करने गये थे. इसी क्रम में जब वह चिरकुट दाखिल कर ब्लॉक से निकले तो दो बाइकों पर सवार घात लगाये अपराधियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद वह एक होटल में छुप कर अपनी जान बचायी, गोली चलते ही भीड़-भाड़ इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे, दहशत का माहौल कायम हो गया. थाना के समीप गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए आसानी से फरार हो गये. घायल व्यक्ति ने बताया है कि गोलीबारी की घटना को अंजाम देने में गांव के लाला यादव, रामकृत यादव, मुन्ना सिंह, सूदर्शन यादव, अरुण कुमार समेत कई लोग शामिल थे जो गोली मारने के बाद अपराधी सातनपुर की ओर भाग निकले. भीड़ लगने के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीएचसी काको में भती कराया गया जहां जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया. इधर, दिनदहाड़ प्रखंड कार्यालय के समीप गोलीबारी की घटना से स्थानीय व्यवसायी और आम लोगों में डर का माहौल कायम हो गया है. वहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. जानकार बताते हैं कि जख्मी अधेड़ नि:संतान है और आरोपित से इसका पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इस बाबत घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया है कि जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. फिलहाल आरोपी लाला यादव को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version