बाजार से लौट रहे दो युवकों के साथ बदमाशों ने की मारपीट
कड़ौना थाना क्षेत्र के मुठेर गांव के समीप बाजार से घर लौट रहे दो युवकों के साथ बदमाशों ने घात लगाकर मारपीट किया. इस संदर्भ में बुलाकीबिगहा के रहने वाले घायल युवक के पिता कमलेश पासवान ने स्थानीय थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/JEHANABAD-landmark-1-1024x683.jpg)
जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के मुठेर गांव के समीप बाजार से घर लौट रहे दो युवकों के साथ बदमाशों ने घात लगाकर मारपीट किया. इस संदर्भ में बुलाकीबिगहा के रहने वाले घायल युवक के पिता कमलेश पासवान ने स्थानीय थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि बीते दिन मेरा पुत्र नीरज कुमार हमारे गांव के सुजीत कुमार के साथ जहानाबाद बाजार से घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में आइआइटी कॉलेज मुठेर के पास घात लगाकर सिकरिया थाना क्षेत्र के भिठिया के रहने जीतू पासवान, सुजीत पासवान के साथ चार अज्ञात लोग मेरे पुत्र को रोक कर गाली-गलौज करने लगे एवं हाथ में लाठी-डंडे, लोहे का धारदार हथियार एवं खंती से हमला कर दिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मारपीट करने में शामिल बदमाश जान मारने की नीयत से गड़ासे से सिर पर वार कर दिया जिससे लहूलुहान हो गया. इस क्रम में मारपीट करने में शामिल रहे लोगों ने पाॅकेट से 2000 रुपये गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. सूचक का आरोप है कि मारपीट करने में शामिल बदमाशों ने दोस्त को भी बेरहमी से पीटा. हो-हल्ला होने पर जब गांव वाले जुटे तो सभी लोग फरार हो गये. मारपीट की सूचना पर मैं जब वहां घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि मेरा पुत्र बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में इलाजरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है