9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल पूर्व गुम हुए बच्चे को पुलिस ने चेन्नई से किया बरामद

टेहटा बाजार से दो साल पूर्व गुम हुए बच्चे को टेहटा पुलिस ने चेन्नई से बरामद कर लिया है.

मखदुमपुर. टेहटा बाजार से दो साल पूर्व गुम हुए बच्चे को टेहटा पुलिस ने चेन्नई से बरामद कर लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह प्रक्षिक्षु डीएसपी निशांत कुमार ने बताया कि पिछले महीने दो साल पूर्व गुम हुए बच्चे की जानकारी लेने बच्चे के पिता थाना आया था. जिस मामले में पुलिस ने अनुसंधान के शुरू की एवं सीआरसी निकाला. इसी दौरान चेन्नई के एक अस्पताल से थाने को फोन पर सूचना मिली कि एक बच्चा यहां आया है जिसके हाथ पर टैटू बना हुआ है जिसमें टेहटा लिखा हुआ है. पुलिस ने बच्चे की तस्वीर को मंगाया एवं परिजनों से सत्यापन कराया. प्रक्षिक्षु डीएसपी ने बताया कि गुम हुआ बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसे पुलिस ने चेन्नई से बरामद कर लिया है एवं बच्चे को परिजन को सोमवार को सौंप दिया है. बताते चलें कि टेहटा बाजार से 2 साल पूर्व एक बच्चा गुम हो गया था जिसे पुलिस ने चेन्नई से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस टीम पर हमले का आरोपित गिरफ्तार मखदुमपुर. सोमवार को टेहटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुर्था बाजार में छापेमारी कर पुलिस टीम पर हमले का आरोपी रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह प्रक्षिक्षु डीएसपी निशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर जगन्नाथ पासवान के नेतृत्व में कुर्था बाजार में छापेमारी की, जहां से पुलिस टीम पर हमले के आरोपी रहे सिक्कू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व से कई मामलों में वांछित भी था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें