मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालयों पर माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
हक दो-वादा निभाओ जारी कार्यक्रम के तहत जिले के तमाम प्रखंडों एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन आयोजित किया गया.
जहानाबाद सदर.
हक दो-वादा निभाओ जारी कार्यक्रम के तहत जिले के तमाम प्रखंडों एवं जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन आयोजित किया गया. घोसी प्रखंड पर आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य व जिला कमेटी सदस्य अरुण बिंद तथा अध्यक्षता बाढ़न पासवान, हुलासगंज प्रखंड में प्रखंड सचिव प्रभात कुमार अध्यक्षता, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव उपस्थित थे. मोदनगंज प्रखंड में प्रखंड सचिव बीतन मांझी उपस्थित थे. काको प्रखंड में प्रखंड सचिव विनोद कुमार भारती उपस्थित थे. साथ ही जिले के सभी प्रखंड में बीडीओ एवं सीओ को प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांग प्रत्र सौंपा गया. जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन की अध्यक्षता खेग्रामस के जिला सचिव प्रदीप कुमार, माले जिला सचिव रामाधार सिंह ने किया. डीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि आज से एक माह पहले प्रखंड मुख्यालय एवं आपके कार्यालय को आज की तिथि पर जिन मुद्दों पर प्रदर्शन है वह मांग पत्र दिये गये थे. यह जानना चाहते हैं कि उनकी प्रगति रिपोर्ट क्या है. मांग पत्र में विभिन्न मुद्दों को उठाया गया. इधर, मंगलवार की दोपहर भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय मखदुमपुर के समीप धरना दिया. धरना की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव धनेशर मांझी ने किया. जबकि सभा का संचालन पार्टी नेता अशोक रविदास ने किया. मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि बिहार में सर्वे के नाम पर लूट हो रही है. जबकि गरीबों को एक धुर भी जमीन नहीं दिया जा रहा है. नेताओं ने मुख्यमंत्री से सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान देने की मांग किया. मौके पर वेंकटेश शर्मा, शिवरतन सिंह, भगीरथ मांझी, मुन्नी देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है