नहर में कार पलटने से कलेर के मनरेगा पीओ की गयी जान

अरवल जिले की सीमा पर स्थित भेड़रिया इंग्लिश सोन कैनाल सड़क पर नहर में कार पलटने से कलेर प्रखंड में कार्यरत मनरेगा पीओ की मौत हो गयी. मनरेगा पीओ संजीव कुमार वर्मा सहरसा जिले के नौहट्टा के रहनेवाले थे और पटना के फुलवारीशरीफ में रहते थे. इस घटना के बाद मंगलवार को अरवल जिले के स्थापना दिवस पर होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:12 PM
an image

अरवल

. अरवल जिले की सीमा पर स्थित भेड़रिया इंग्लिश सोन कैनाल सड़क पर नहर में कार पलटने से कलेर प्रखंड में कार्यरत मनरेगा पीओ की मौत हो गयी. मनरेगा पीओ संजीव कुमार वर्मा सहरसा जिले के नौहट्टा के रहनेवाले थे और पटना के फुलवारीशरीफ में रहते थे. इस घटना के बाद मंगलवार को अरवल जिले के स्थापना दिवस पर होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये.

बताया जाता है कि संजीव कुमार वर्मा प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी अपने फुलवारीशरीफ स्थित आवास से कार से कलेर के लिए निकले थे. रास्ते में अरवल और पटना जिले के बॉर्डर पर स्थित भेड़रिया इंग्लिश गांव के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सोन नहर में पलट गयी. इस घटना में पीओ की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की नजर जब दुर्घटना पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी. इस बीच ग्रामीणों के सहयोग से वाहन तथा शव को सोन नहर से निकाला गया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. शव अरवल पहुंचते ही वहां जिले के वरीय पदाधिकारियों का जमावड़ा लग गया. जब तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ, तब तक डीएम वर्षा सिंह सदर अस्पताल में ही मौजूद रहीं. इस दौरान स्थानीय विधायक भी पोस्टमार्टम हाउस के मौजूद रहे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version