मोबाइल चोर व ट्रक चालक को भेजा जेल
मलहचक गांव के एक युवक का मोबाइल चोरी हो जाने पर उसने थाना में आवेदन देकर घटना की सूचना दी. आवेदन में उसने बौरी बेलदारी गांव के गणेश कुमार पर चोरी का शक जताया. सूचना के आधार पर पुलिस ने बौरी बेलदारी गांव में छापामारी की,
हुलासगंज. मलहचक गांव के एक युवक का मोबाइल चोरी हो जाने पर उसने थाना में आवेदन देकर घटना की सूचना दी. आवेदन में उसने बौरी बेलदारी गांव के गणेश कुमार पर चोरी का शक जताया. सूचना के आधार पर पुलिस ने बौरी बेलदारी गांव में छापामारी की, जिसमें गणेश कुमार के पास से मोबाइल बरामद हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बौरी बेलदारी गांव से चोरी के दो मोटर पंप भी बरामद किये. इसी बीच, जिला खनन पदाधिकारी ने एक गिट्टी लदा ट्रक को भी जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मोबाइल चोर गणेश कुमार और गिट्टी लदे ट्रक के चालक, जो गया जिले के कुड़वा गांव के रहने वाले गुड्डू कुमार हैं, दोनों को जेल भेज दिया गया है.
चेन पुलिंग के आरोप में चार धराये, भेजा कोर्ट
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान चेन पुलिंग के आरोप में चार यात्री को पकड़ा गया है. वहीं महिला बोगी में यात्रा करते पांच पुरुष यात्री तथा एसएलआर बोगी में चढ़े पांच यात्रियों को पकड़ा गया है. पकडे गये सभी लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुये उन्हे आगे की कारवाई के लिए रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच अभियान के दौरान 14 लोगों को पकडा गया है. जिन्हे अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुये रेलवे कोर्ट भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है