निजामउद्दीनपुर में मां-बेटी को मारपीट कर किया जख्मी

नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर में गाली देने से मना करने पर पड़ोसी द्वारा मां-बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:11 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के निजामउद्दीनपुर में गाली देने से मना करने पर पड़ोसी द्वारा मां-बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में निजामउद्दीनपुर के रहने वाले इंदु देवी ने नगर थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि बीते दिन मैं अपने घर के छत पर धान सूखा रही थी, तभी पड़ोस के विमलेश कुमार यादव, रीता देवी समेत 8 नामजद आकर गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो मारपीट करना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर मेरी बेटी जब मुझे बचाने आयी, तो आरोपित ने लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

छापेमारी अभियान में दो गिरफ्तार

काको. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भेलावर ओपी की पुलिस ने अलग-अलग गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि बसंतपुर-हड़हड़ गांव में छापेमारी कर राजू मिस्त्री तथा पिंजोरा गांव से राजेंद्र प्रसाद उर्फ बुखारी दास को गिरफ्तार किया गया है. उक्त दोनों लोगों पर न्यायालय से कुर्की वारंट निर्गत था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version