डायन का आरोप लगाकर मां-बेटी को मारपीट कर किया जख्मी

नगर थाना क्षेत्र के बरबिगहा में डायन का आरोप लगाकर मां-बेटी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक निधि कुमारी ने पुलिस को बताया है कि मेरे पिताजी की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:58 PM

जहानाबाद

. नगर थाना क्षेत्र के बरबिगहा में डायन का आरोप लगाकर मां-बेटी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक निधि कुमारी ने पुलिस को बताया है कि मेरे पिताजी की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व हो गयी है.

जब मेरे पिता की मृत्यु हुई तब से मेरे चाचा संजय कुमार व उनके तीनों पुत्र रंजीत कुमार, संजीत कुमार, रवि कुमार कमजोरी जानकर हमेशा मेरे और मेरे भाई, मां को गाली-गलौज, मारपीट करते रहते हैं और कहता है कि तुम्हारा जमीन हड़प लेंगे. तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे. सूचक का आरोप है कि मेरा एक भाई है जिसे पिताजी की जगह पर नौकरी हुआ है.

मेरे भाई को बराबर धमकी देता है कि एक ही भाई है. गोली मार कर हत्या कर देंगे. कई बार मेरे भाई को मारने के लिए आदमी भी लगाया है लेकिन किसी तरह बचकर घर आ गया. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि सभी लोग मिलकर कहता है कि संजय कुमार एवं संजीत कुमार उर्फ गोरेलाल अपराधी किस्म का व्यक्ति है. रवि कुमार गांव-घर में चोरी भी करता है. इसी बीच एक नवंबर को मैं अपने घर में थी, तो घर के पीछे से संजय कुमार अपने हाथ में लाठी लिए अपनी पत्नी, पुत्रों के साथ घर में घुस गया और मेरी भाभी को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारने लगा.

सुनकर जब मैं बचाने गयी, तो मुझे भी बेरहमी से पीटा जिससे मेरे हाथ टूट गया. मारपीट के क्रम में आरोपितों ने मेरे साथ छेड़खानी किया एवं मेरी मां को भी बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया. हो-हल्ला सुनकर जब आसपास के लोग जुटे तो झगड़ा को शांत कराया एवं इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग छत पर से ईंट फेंकते रहता है एवं मेरी मां को डायन कहता रहता है. साथ ही बोलता है कि तुम हम पर तंत्र-मंत्र करती रहती हो. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version