31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोसिमासराय गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या

मोसिमासराय गांव में बुधवार की रात्रि एक विवाहिता को दहेज की खातिर गला दबा कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.

घोसी.

मोसिमासराय गांव में बुधवार की रात्रि एक विवाहिता को दहेज की खातिर गला दबा कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक महिला गया जिला अंतर्गत महकार थाना क्षेत्र के धतनी गांव निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री सुशीला कुमारी बतायी जाती है. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में गया जिला अंतर्गत महकार थाना क्षेत्र के धतनी गांव निवासी उमेश प्रसाद के बयान पर घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि सूचक द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि मेरी पुत्री की शादी करीब एक वर्ष पूर्व घोसी थाना क्षेत्र के मोसिमासराय गांव निवासी अजय कुमार के पुत्र कुंदन कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया था. शादी के बाद से पुत्री को दहेज के लिए उसके ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते रहते थे. बताया जाता है कि मारपीट करने को लेकर मेरी पुत्री इसकी जानकारी हमलोग को दिया करती थी. इसकी जानकारी पाकर हमलोग पुत्री को लेकर अपने घर लेकर चले गये थे. फिर उसके ससुराल वाले उसे मोसिमासराय गांव ले आये थे और दहेज में 50 हजार रुपये नकद, सोने की चेन एवं एक चार पहिया वाहन की मांग हमेशा करते रहते थे. दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर बुधवार की रात्रि भी उसे मारपीट किया था जिसकी जानकारी अपने मायके में दी थी. सूचना पाकर उसके मायके वाले परिवार ने इसकी सूचना घोसी थाने को दिया था. सूचना पाकर घोसी थाने के 112 नंबर के वाहन की पुलिस ने मोसिमासराय गांव जाकर इसकी छानबीन करते हुए उसके ससुराल वाले लोगों को समझाया-बुझाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आने लगी तो विवाहिता ने पुलिस को कहा कि हमें भी साथ लेकर चलिए नहीं तो हमें जान से मार देगा. काश अगर पुलिस रात में विवाहिता को लेकर चली आती तो जान बच सकती थी. फिर विवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर गला दबाकर हत्या कर दी जिसकी सूचना उसके मायके वाले परिवारों द्वारा घोसी थाने को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. मृत महिला के मायके वाले स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक महिला के ससुराल वाले लोग फरार बताये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें