18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद से एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है, जहां दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दिया गया.

कलेर.

महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद से एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है, जहां दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दिया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलिदाद ग्राम निवासी धनंजय दास उर्फ भुवर दास के द्वारा अपनी पत्नी गायत्री देवी को दहेज को लेकर हत्या कर दिया गया. इस संबंध में मृतका की भाभी प्रमिला देवी पति बिरजू दास ग्राम त्याप, थाना उपहारा, जिला औरंगाबाद के द्वारा महेंदिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रमिला देवी ने कहा है कि बीते 8 मई को बलिदाद से हमें एक फोन आया कि आपकी ननद गायत्री देवी को उसके पति धनंजय दास उर्फ भुवर दास द्वारा जहर देकर मार दिया गया है. सूचना पाकर जब मैं दिन के करीब दो बजे बलिदाद पहुंचकर घटना की तहकीकात की तो मामला सत्य पाया गया. प्रमिला देवी द्वारा आवेदन में यह भी लिखा गया है कि मेरी ननद के पति के द्वारा मेरी ननद गायत्री को अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था, प्रमिला के दिए आवेदन के बाद धनंजय दास के विरुद्ध महेंदिया थाना कांड संख्या 97/ 24 धारा 304 बी 201/ 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि पीड़िता की भाभी के द्वारा दिए आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी मामला सामने आयेगा, उसके अनुसार कार्य किया जायेगा.

मृतक के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना : हुलासगंज.

प्राणबिगहा के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर राजद प्रखंड अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में प्रखंड शीर्ष कमेटी की गठन कर मृतक के परिजन के घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दिया. बताते चलें कि मृतक चंद्रमा चौधरी के पुत्र नीरज चौधरी जो हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरगांव के ग्राम प्राणबिगहा निवासी थे जो अपने मौसी के घर कन्हैयाबिगहा से भोज कार्यक्रम में उपस्थित होने के बाद अपने गांव प्राणबिगहा मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में किसी अज्ञात वाहन द्वारा उन्हें ठोकर मार दी गई जिसके कारण पक्की ढलाई नहर में गिर पड़े. काफी चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसी संदर्भ में राजद प्रखंड शीर्ष कमेटी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ खड़ा रहेंगे तथा घटना के संबंध में स्थानीय विधायक को दूरभाष के माध्यम से प्रखंड अध्यक्ष ने अवगत कराया. साथ ही पदाधिकारी से बात कर सरकारी नियमानुसार मिलने वाली सहायता के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा. इस मौके पर मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव, नौलेश यादव, श्रवण मिस्त्री के साथ अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें