रेलवे कॉलनी के समीप कूड़े के ढेर पर फेंका मिला नवजात का शव
नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलनी के समीप कूड़े के ढेर पर फेंका एक नवजात का शव मिला है. शव को देखने के लिए आसपास के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये.
जहानाबाद नगर.
नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलनी के समीप कूड़े के ढेर पर फेंका एक नवजात का शव मिला है. शव को देखने के लिए आसपास के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. लोगों का कहना था कि यह अवैध नर्सिंग होम संचालकों की करतूत है. आसपास कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं, जहां भ्रूण हत्या किया जा रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि कूड़े के ढेर पर नवजात का शव कुत्तों द्वारा नोंचा जा रहा था. लोगों की नजर जब पड़ी तब वे नजदीक जाकर देखा कि एक नवजात का शव है. कुछ दिन पूर्व ही उसका जन्म हुआ प्रतीत हो रहा था. इसकी खबर मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. लोगों का कहना था कि शहर में भ्रूण हत्या का कारोबार चल रहा है. अवैध नर्सिंग होम संचालकों द्वारा पैसे के लिए मानवता को शर्मशार किया जा रहा है. अवैध नर्सिंग संचालकों की ही करतूत है कि नवजात को कूड़े के ढेर पर फेंका गया है. स्थानीय लोग जिला प्रशासन से सकी जांच कराते हुए अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को भी दी गयी.बाइक छीनने का विरोध करने पर की मारपीट : जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर पानी टंकी के समीप सब्जी लेकर घर लौट रहे युवक से बाइक छीनने का विरोध करने पर मारपीट किया. इस संदर्भ में उत्तरी दौलतपुर के रहने वाले मनीष नारायण सिंह ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 20 नवंबर को बाजार से सब्जी लेकर अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी मदारपुर पानी टंकी के पास पहुंचा कि मदारपुर का रहने वाला सुरेंद्र कुमार, उदय कुमार, रजनीश कुमार समेत कई लोग मुझे घेर लिया और मेरा मोटरसाइकिल रुकवा कर छीनने लगा. जब बाइक छीनने का विरोध किया तो सुरेंद्र कुमार अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इस क्रम में उदय कुमार ने गले से सोने की चेन छीन लिया. जबकि तीसरा युवक जान मारने की नीयत से गला दबाने लगा. हो- हल्ला होने पर जब आसपास के लोग जुटे तो अपराधी तत्व के युवक बाइक छोड़कर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है