11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार के पास से देसी कट्टा व नौ कारतूस बरामद

रविवार की देर शाम कलेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के आगनूर से एक बाइक सवार से देसी कट्टा के साथ-साथ नौ कारतूस बरामद किया गया है.

कलेर

. रविवार की देर शाम कलेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के आगनूर से एक बाइक सवार से देसी कट्टा के साथ-साथ नौ कारतूस बरामद किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली कि आगानूर में एक युवक हथियार एवं गोली लिए हुए है, जिसके बाद पुलिस उस युवक को गिरफ्तार करने पहुंच गई. पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा नौ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. युवक की पहचान अभिषेक कुमार ग्राम हिच्चनबिगहा जिला औरंगाबाद के रूप में की गयी है. अभिषेक के साथ इसके गांव के ही एक और नाबालिक युवक साथ में पकड़ा गया है. इन दोनों से कलेर पुलिस विशेष पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है कि यह हथियार एवं कारतूस के साथ संध्या के समय यह व्यक्ति कहां जा रहा था. कहीं इसका उद्देश्य लूट कांड या अन्य कोई दूसरा कांड करने का तो नहीं था? दूसरा यह भी जांच किया जा रहा है कि क्या अभिषेक हथियार का तस्कर है और इसका हथियार तस्करी का धंधा तो नहीं है. इन दो बिंदुओं पर पुलिस अभिषेक से पूछताछ कर रही है. अभिषेक से हथियार एवं कारतूस के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. मोबाइल को पुलिस खंगालने में जुटी है और मोबाइल के सहारे बहुत कुछ प्राप्त करने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें