जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में नौ लोग घायल
कल्पा थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जाता है कि गांव में दो गोतिया के बीच जमीन बंटवारा को लेकर झगड़ा चल रहा है.
जहानाबाद . कल्पा थाना क्षेत्र के सहवाजपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जाता है कि गांव में दो गोतिया के बीच जमीन बंटवारा को लेकर झगड़ा चल रहा है. खेत के एक हिस्से पर दोनों पक्ष दावा कर रहे हैं. इसी को लेकर दोनों पक्षों में अक्सर विवाद होता है. सोमवार को भी इसी बात को लेकर दोनों पक्ष उलझ गये और मारपीट करने लगे. इस मारपीट की घटना में दोनों गोतिया के लोगों को मिलाकर कुल नौ लोग घायल हो गए. एक पक्ष से पांच, जबकि दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गये हैं. सभी को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायलों में पहले पक्ष के चंदन कुमार उर्फ झलक, अजीत कुमार, शोभा देवी, शीला देवी और मिरण जबकि दूसरे पक्ष के प्रिंस कुमार, सुधा देवी, सलोनी कुमारी और संजीत कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है