दो ऑटो के बीच हुई टक्कर में नौ लोग हुए घायल
पटना-गया एनएच 83 पर मई हाॅल्ट के समीप दो टेंपो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में उस पर सवार नौ लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहानाबाद
. पटना-गया एनएच 83 पर मई हाॅल्ट के समीप दो टेंपो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में उस पर सवार नौ लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक ही परिवार के छह लोग शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला बाजार निवासी विकास कुमार अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर टेंपो से अपने ससुराल किंजर जा रहे थे.
बच्चों के स्कूल में गर्मी की छुट्टी हुई थी, जिसके बाद वह पत्नी और बच्चों को उनके मायके छोड़ने के लिए टेंपो से जा रहे थे. इसी बीच मई हॉल्ट के समीप विपरीत दिशा से आ रही टेंपो उनके टेंपो से टकरा गयी, जिसके कारण दोनों टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद दोनों टेंपो के चालक फरार हो गये. विकास कुमार ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो काफी तेज गति से आ रही थी, जो अपना संतुलन खोकर उनके टेंपो से टकरा गयी. दूसरे टेंपो पर कोई भी यात्री सवार नहीं था. विकास कुमार के टेंपो पर उनकी पत्नी सुनीता कुमारी तथा बच्चे वंश कुमार, निशांत कुमार, शगुन कुमार और शानवी कुमारी सवार थे. इसके अलावा मखदुमपुर में उनके टेंपो पर ढकनीबिगहा के तीन लोग सवार हुए थे. वे तीनों लोग भी घायल हैं. ढकनीबिगहा मखदुमपुर के घायल लोगों में गौरव कुमार, शिवकुमारी देवी और एक अन्य गौरव कुमार शामिल हैं. इन सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है