Loading election data...

तीन वर्ष बीतने के बाद भी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट का आधा काम भी नहीं हो पाया पूरा

पंचायत की गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजनाएं अब तक अमलीजामा नहीं पहन पायी है. प्रथम चरण में पचायतों के चार वार्डों से दस-दस जगहों का चयन कर लाइट लगाने की योजना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:12 PM

अरवल.

पंचायत की गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजनाएं अब तक अमलीजामा नहीं पहन पायी है. प्रथम चरण में पचायतों के चार वार्डों से दस-दस जगहों का चयन कर लाइट लगाने की योजना है. फिर द्वितीय एवं तृतीय चरण में संपूर्ण पंचायतों के गलियों को रोशनी से जगमग करने का सरकार की निर्देश जारी है. जिला में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की गति काफी धीमी है. योजना के अनुसार जिला के सभी पंचायतो में सोलर स्ट्रीट लाइट लगना था. प्रथम चरण में जिला के 64 पंचायतों के 282 वार्डो में 2820 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य आदेश मिला था. लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक पहला चरण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. अब तक 64 पंचायत के 326 वार्ड में 3260 सोलर स्ट्रीट लाइट ही लग पाया है. जबकि पूरे जिले के 64 पंचायत के 852 वार्ड में 5 हजार 60 स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है. तीन साल पहले शहर के तर्ज पर गांव की गलियां रौशन करने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में सोलर लाइट लगाने के लिए पंचायती राज विभाग ने सर्वे कराया था सर्वे के दौरान पोलो को चिन्हित किया गया था. तथा ग्राम सभा कि बैठक में पारित कर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति से अनुमोदन कराया था. लाइट लगाने के लिए सावित्री सोलर प्राइवेट लिमिटेड और सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड को कार्यादेश दिया गया था. जिसमें सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड को कलेर प्रखंड एवं सावित्री सोलर प्राइवेट लिमिटेड को अरवल, करपी ,कुर्था तथा सोनभद्र बंसी प्रखंड में लाइट लगाने के लिए जिम्मेदारी थी.

सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रखंडवार स्थिति :

अभी तक अरवल प्रखंड के 12 पंचायत के 46 वार्ड में 460, करपी प्रखंड के 19 पंचायत के 75 वार्ड में 750, कुर्था प्रखंड के 10 पंचायत के 59 वार्ड में 590, बंशी प्रखंड के 8 पंचायत के 60 वार्ड में 600 तथा कलेर प्रखंड के 15 पंचायत के 86 वार्ड में 860 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा चुका है.

लगाये गये आधे से अधिक सोलर लाइट खराब :

जिला के 326 वार्ड में लगाये गये 3260 सोलर स्ट्रीट लाइट में 1600 से ऊपर खराब हो गए हैं, जिन्हें बनाने के लिए कोई व्यवस्था अभी नहीं किया गया है. क्या कहते हैं अधिकारी

खराब सोलर स्ट्रीट लाइट को सूचना मिलने पर मरम्मत किया जाता है.

राजीव रंजन, कनीय अभियंता, ब्रेडा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version