जहानाबाद सदर.
किसानों को अब खेतों की जुताई करना भी धीरे-धीरे महंगा होता जा रहा है. ट्रैक्टर चालक खेत जुताई करने के दाम में इजाफा कर दिया है जिसकी वजह से किसानों पर अब खेत की जुताई करने में अतिरिक्त खर्च का वहन करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि पहले किसानों के रबी फसल के लिए खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर चालक 1100 से लेकर 1200 रुपये में कर देते थे लेकिन अब खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर चालक 1400 से लेकर 1500 रुपये प्रति बीघा ले रहे हैं जिसकी वजह से किसानों पर प्रति बीघा 200 से लेकर 300 रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है. यूं तो किसान पहले ही महंगाई की मार से परेशान थे. खाद, बीज के दाम में इजाफा तो था ही, मजदूरों द्वारा मजदूरी भी बढ़ा दिया गया था, अब खेत जुताई के दाम में इजाफा हो जाने से किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न होने लगी है.शुरू हो गयी है रबी की बोआई
किसानों द्वारा खेत में अब रबी फसल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिन खेतों में धान का फसल नहीं लगाया गया था, उन खेतों में खेत जुताई कर रबी फसल लगाने के लिए किसान जुट गये हैं. ग्रामीण इलाके के बाजार में रबी फसल लगाने के लिए खेतों की जुताई करने का काम किसानों द्वारा शुरू कर दिया गया है. यही वजह है कि खेतों की जुताई कर रबी फसल लगाने में लगे किसानों के समक्ष अब ट्रैक्टर ही विकल्प है. जरा सा विलंब होने पर खेत को उखाड़ने की संभावना बन जाती है, जिसका फायदा ट्रैक्टर चालक जम कर उठाने लगे हैं और खेत की जुताई का दाम पहले से अधिक बढ़ा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है