Loading election data...

बाथे से 43 किलोमीटर दूरी तय कर भदासी पहुंची न्याय यात्रा

बाथे से करीब 43 किलोमीटर दूरी तय कर न्याय यात्रा दूसरे दिन भदासी गांव पहुंची. न्याय यात्रा का नेतृत्व नेतृत्व कर रहे विधायक महानंद सिंह ने कहा कि पदयात्रा के दौरान शंकरबिगहा में रणवीर सेना के जरिए 25 लोगों को हत्या कर दी गई थी,

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:36 PM

अरवल.

बाथे से करीब 43 किलोमीटर दूरी तय कर न्याय यात्रा दूसरे दिन भदासी गांव पहुंची. न्याय यात्रा का नेतृत्व नेतृत्व कर रहे विधायक महानंद सिंह ने कहा कि पदयात्रा के दौरान शंकरबिगहा में रणवीर सेना के जरिए 25 लोगों को हत्या कर दी गई थी, उन शहीदों को माल्यार्पण करते हुए दरियापुर, इटवां, बैदराबाद, अरवल में जनसंवाद किया. न्याय यात्रा के दौरान बैदराबाद अशोक सम्राट भवन में नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने सैकड़ों महिलाओं के साथ न्याय यात्रा स्वागत किया और भोजन कराया गया.

इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि बिहार में जब-जब भाजपा-जेडीयू की सरकार बनी तब तब दलित, गरीब, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और अतिपिछड़ों पर हमला बढ़ी है. पहले भी दोनों की सरकार बनी और भूमि अधिग्रहण का सर्वे जो डी बंधु उपाध्याय के द्वारा कराया गया. जो रिपोर्ट आयी वो गरीबों दलितों को न्याय मिलने वाला था लेकिन ये भाजपा जेडीयू सरकार ने उस रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया. जहां जहां एनडीए गठबंधन के दलित नेता जीते हैं, वहीं गरीबों, दलितों पर हमला हो रहे हैं. गया में मांझी जाति को राज कुमार 100 रुपये मजदूरी मांगने पर पीट-पीट मारा गया. गया में 15 मांझी के घरों को उजाड़ दिया गया. नवादा में जमीन कब्जाने के लिए 80 दलितों के घर जला दिया गया. ये दलित गरीबों पर हमला करने वाले कौन हैं? वो भाजपा के समर्थक है, जिनको घर नहीं है उन्हें पक्का मकान बनाओ इसके बाद सर्वे कराओ. इसके लिए यह न्याय यात्रा निकली है. स्कीम वर्कर के साथ जो अन्याय हो रहा है. करीब 10 लाख से ज्यादा स्कीम वर्कर – जीविका दीदी, आशा, आंगनबाड़ी, विद्यालय रसोइया, ग्रामीण नर्सेज, मनरेगा मजदूर, सफाई मजदूरों को केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है. सरकार सभी स्कीम वर्करों को स्थाई करने, कम से कम 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के लिए यह न्याय यात्रा निकली है. न्याय यात्रा 21 अक्टूबर को किंजर पहुंचेगी और नवादा से चलकर कुर्था होते हुए किंजर पहुंचेगी और पटना के लिए रवाना होगी. पदयात्रा में जिला सचिव जितेंद्र यादव, राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव, जिला कमेटी के गणेश यादव, महेंद्र प्रसाद, गोपाल सिंह, रामकुमार सिन्हा, रमाकांत, शाह शाद, शोएब आलम, ऐपवा नेत्री लीला वर्मा, जमीला खातून, चंद्रप्रभा देवी ने शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version