13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने मोदनगंज अंचल व प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा मोदनगंज के अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया.

जहानाबाद नगर.

डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा मोदनगंज के अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम द्वारा ओकरी पंचायत में मनरेगा के तहत निर्मित होने वाले एकीकृत खेल स्टेडियम के लिए चिह्नित भूमि का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एडीएम ब्रजेश कुमार उपस्थित थे. डीएम सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां बीडीओ, बीइओ, बीपीआरओ, सीडीपीओ, मोदनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. बीपीआरओ द्वारा अवगत कराया गया कि प्रखंड के 8 पंचायतो में से, दो पंचायतों, गंधार एव देवरा में पंचायत सरकार भवन निर्मित है, जबकि दो, जयतीपुर-कुरूआ एवं सईस्ताबाद में निर्माण कार्य चल रहा है, चार पंचायत सरकार भवनों, बन्धुगंज, नईमा, ओकरी एवं मोदनगंज, गोविन्दपुर के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित करें तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं को मापदंडों के अनुरूप क्रियान्वित करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही मोदनगंज प्रखंड के लिए अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी की जांच में तेजी लाएं एवं ऐसा कोई भी अवैध केंद्र मोदनगंज में संचालित न रहे, इसको सुनिश्चित करेंगे. बीइओ से डीएम द्वारा विद्यालय में नामांकित बच्चों के आधार सीडिंग एवं जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में पृच्छा की गयी, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रखंड कार्यालय के अलावा दो विद्यालयों में आधार केंद्र संचालित है, जहां निरंतर आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है, जबकि 1300 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को उपलब्ध कराए गए थे, जिसमें से 12 20 जन्म प्रमाण पत्र निर्गत भी हो चुके हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के द्वारा मनरेगा के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि अभी ज्यादातर पौधारोपण की योजनाएं संचालित की जा रही हैं एवं चालू वित्तीय वर्ष में सभी पंचायतों में समेकित रूप से 1000 से ज्यादा योजनाओं को कार्य योजना में शामिल किया गया है. इस दौरान सीडीपीओ के कार्यों की समीक्षा की गयी. उनके द्वारा बताया गया कि 75 बच्चे जिनका नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों में है, का आधार सीडिंग पूर्ण कर लिया गया है. डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि अक्टूबर माह तक यह संख्या 90 करने का लक्ष्य रखें और इसके प्राप्ति को सुनिश्चित कराएं. बीडीओ को निर्देश दिया गया कि प्रखंड में संचालित सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को अपने अनुश्रवण में कराना सुनिश्चित करेंगे.

जिला पदाधिकारी के द्वारा अंचल कार्यालय, मोदनगंज में दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग, ई-मापी इत्यादि जैसे कार्यों की समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में डीएम ने मोदनगंज अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों को अभियान बसेरा के अंतर्गत 15 अक्टूबर तक, 50-50 भूमिहीनों के लिए भूमि चिह्नित कर, पर्चा वितरण करने का निर्देश दिया. 35 से 75 दिनों तक लंबित दाखिल खारिज के मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश भी दिया गया. समीक्षा में अंचल अधिकारी, मोदनगंज को राजस्व कर्मचारी को शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. इ-मापी के लिए अमीन को निर्देश दिया गया कि अंचल अधिकारी द्वारा भूमि के मापी के लिए दिये गये आदेश के अनुसार भूमि का निर्धारित तिथि को मापी करना सुनिश्चित करेंगे तथा उसका प्रतिवेदन उसी दिन विभागीय पोर्टल पर अपलोड करते हुए उसका प्रतिवेदन अंचल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही भूमि मापी से संबंधित लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण में अंचल कार्यालय, मोदनगंज का आगत पंजी, निर्गत पंजी, अनुक्रमणिका पंजी, रोकड़ बही इत्यादि पंजी का निरीक्षण किया गया, सभी पंजिया अद्यतन पायी गयी. निरीक्षण में डीएम द्वारा परिमार्जन प्लस की समीक्षा में अत्यधिक मामले लंबित देखते हुए तीन राजस्व कर्मचारियों स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. ओकरी पंचायत में मनरेगा के तहत एकीकृत खेल स्टेडियम निर्मित किया जाना है, के लिए चिह्नित भूमि का भी निरीक्षण किया गया तथा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमि की मापी तुरंत कराना सुनिश्चित करेंगे, जिससे कि कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. ओकरी हाट को भी अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश सीओ को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें