14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान बेचने के लिए पहले दिन 1435 किसानों ने कराया निबंधन

जिले में धान खरीद आरंभ हो गया है. पहले दिन पांच किसानों ने 253 क्विंटल धान पैक्स और व्यापार मंडल को दिया.

जहानाबाद नगर. जिले में धान खरीद का कार्य आरंभ हो गया है. जिले में 92 पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीद किया जाना है. हालांकि शुक्रवार को पांच केंद्रों पर धान खरीद का कार्य आरंभ हुआ. इनमें डेढ़सैया, मुरहरा, गोलकपुर, मंझोस तथा बंधुगंज पैक्स शामिल हैं. धान खरीद के लिए हालांकि अब तक जिले को लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन प्रत्येक किसान से 100 क्विंटल धान फिलहाल खरीदा जाना है. धान बेचने के लिए जिले के 1435 किसानों ने अब तक निबंधन कराया गया है. सरकार द्वारा धान का मूल्य भी निर्धारित किया गया है. सामान्य धान 2300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए धान 2320 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जायेगी. डीएम अलंकृता पांडेय के समक्ष जिले के काको प्रखंड अंतर्गत डेढ़सैया पैक्स गोदाम में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 का प्रथम धान खरीद का शुभारंभ किया गया. डीएम द्वारा डेढ़सैया पैक्स गोदाम का विधिवत फीता काट कर धान खरीद कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, जिसमें इच्छुक किसान कैलाश प्रसाद से आज 12 क्विंटल धान पैक्स के द्वारा क्रय किया गया, विभागीय दर पर 48 घंटे के अंदर डीबीटी के माध्यम से 27900 रुपए भुगतान किया जायेगा. डीएम ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इच्छुक एवं पात्र किसानों से निर्धारित समय सीमा के अंदर धान खरीद का कार्य सम्पन्न किया जाये. अरवल में पांच किसानों से 253 क्विंटल धान की खरीदारी अरवल. जिले में धान खरीद आरंभ हो गया है. पहले दिन पांच किसानों ने 253 क्विंटल धान पैक्स और व्यापार मंडल को दिया. पहले दिन पांच किसानों से 253 क्विंटल धान की खरीद की गई. धान की खरीदारी की शुरुआत व्यापार मंडल अरवल, परासी पैक्स, करपी, कुर्था व्यापार मंडल और कलेर के द्वारा किया गया. धान बेचने आए किसानों के के उपज का वजन किया गया और उन्हें रसीद दी गई. जिला सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पैक्स और व्यापार मंडल में शुक्रवार से धान की अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हो गया है. धान खरीद की शुरुआत के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।जिले में इस वर्ष 65 पैक्सों और 3 व्यापार मंडलों को धान अधिप्राप्ति की अनुमति दी गई है. अपनी उपज को बेचने के लिए किसान तेजी से सहकारिता विभाग के पोर्टल पर निबंधन भी कर रहे हैं. सहकारिता विभाग ने किसानों से अधिकतम ढाई सौ क्विंटल और बटाईदारों से 100 क्विंटल धान अधिप्राप्ति का निर्देश दिया है. धान बेचने के 48 घंटे के अंदर कोऑपरेटिव बैंक द्वारा संबंधित किसान के खाते में राशि भेज दिए जाने का प्रावधान किया गया है. कई किसानों का कहना है कि अभी वे धान की कटनी और दौनी में लगे हुए हैं. पहले गेहूं तथा अन्य फसल लगा लें उसके बाद धान को तैयार कर पैक्स में बिक्री के लिए ले जाएंगे. उम्मीद है कि 15 दिन बाद ही धान अधिप्राप्ति में तेजी आ सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें