19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 20 ने भरे पर्चे

प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन 82 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 20 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. जिन लोगों ने परचा दाखिल किया है

रतनी/मखदुमपुर. प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन 82 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 20 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. जिन लोगों ने परचा दाखिल किया है उनमें नारायणपुर पैक्स अध्यक्ष नितेश कुमार, कंसुआ पैक्स से ललिता देवी, पंडौल पैक्स से रजनीश कुमार, कसवां पैक्स अध्यक्ष ब्रजभूषण शर्मा, उचिटा पैक्स से रंजीत कुमार, वीरेंद्र यादव सेसम्बा पैक्स अध्यक्ष रविरंजन कुमार यादव, नोआवां पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, नेहालपुर पैक्स अध्यक्ष सचिदानंद सिंह, अमित कुमार, सिकन्दरपुर पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा, श्यामाकांत शर्मा, अभय कुमार, लाखापुर पैक्स से पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सहित 20 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. जबकि विभिन्न पंचायत से सदस्य पद के लिए 62 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. बीडीओ ने बताया कि नामांकन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पांच काउंटर बनाया गया है ताकि नामांकन करने आए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. वहीं नामांकन के दौरान प्रस्तावक व समर्थन को ही नामांकन काउंटर तक जाने की अनुमति दी गयी है.

शेष समर्थकों को नामांकन स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रहने की इजाजत दी गई है. दूसरे दिन नामांकन में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रही. समर्थकों के गहमा-गहमी व फूल गुलाल से पूरा प्रखंड मुख्यालय गुलजार हो रहा था. वहीं मखदुमपुर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन 103 लोगों ने नामांकन किया है. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. वहीं नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. प्रखंड कार्यालय के चारों ओर केवल लोगों की भीड़ ही दिख रही है. नामांकन करने लिए लोग समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ा लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं नामंकन को लेकर अलग-अलग टेबल बनाये गए हैं. भीड़ को देखते हुए निर्वाचन कार्यालय के समीप बैरियर लगाया गया है. इस बाबत बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगा. दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 20 एवं सदस्य पद के लिए 83 लोगों ने नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सोमवार तक चलेगा. बताते चलें कि मखदुमपुर प्रखंड के 20 पंचायतों में पैक्स का चुनाव कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें