शॉर्ट सर्किट से लगी आग, डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक

शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के पीढ़ो गांव के खलिहान में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी जिसमें आधा दर्जन किसानों का फसल एवं पशु चारा जलकर राख हो गया. खलिहान में अचानक आग लगी और देखते ही देखते ही कई किसानों के खलिहान में आग फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:03 PM
an image

घोसी.

कोर्रा गांव में गुरुवार को 440 केबीए में शॉर्ट सर्किट के कारण निकले चिंगारी से दो किसान के करीब डेढ़ बीघा से अधिक खेत में लगे गेहूं की फसल जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि गांव से उत्तर बधार में 440 केबीए में शॉर्टसर्किट से निकले चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी. आग की तेज लपट देख आसपास के ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए दौड़ा और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, तब तक कोर्रा गांव के किसान विमलेश शर्मा करीब 15 कट्ठा एवं राजदेव पंडित के करीब एक बीघा खेत में लगे गेहूं के फसल जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि माधव कुमार के खेत में राजदेव पंडित बटाई खेत लेकर गेहूं की फसल बोये थे. ग्रामीणों के पहल पर आग पर काबू पाया गया.

वाणावर पहाड़ के जंगलों में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू : मखदुमपुर.

प्रखंड के वाणावर पहाड़ के जंगलों में लोहगढ़ एवं महादेवबिगहा के बीच भीषण आग लग गयी. आग की लपटे उठते देख ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना एवं अग्नि विभाग की टीम को सूचना दिया गया, जिसके बाद अग्नि विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी देते हुए भैख पंचायत के पूर्व मुखिया एवं महादेवबिगहा गांव निवासी सियाराम यादव ने बताया कि असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा जंगल में ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया होगा, जिससे आग लग गई. वहीं इस घटना में दर्जनों जंगली पेड़ जलकर खाक हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही कि समय पर अग्नि विभाग की टीम आकर आग पर काबू पा लिया, नहीं तो तेज हवा के कारण आग बेकाबू हो जाता और पूरा जंगल एवं आसपास के गांव के खेत- खलिहान भी इसके जद में आ सकते थे, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था.

खलिहान में लगी आग, आधा दर्जन किसानों का फसल जलकर राख : करपी.

शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के पीढ़ो गांव के खलिहान में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी जिसमें आधा दर्जन किसानों का फसल एवं पशु चारा जलकर राख हो गया. खलिहान में अचानक आग लगी और देखते ही देखते ही कई किसानों के खलिहान में आग फैल गयी. घटनास्थल पर पहुंचे बसपा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि अगलगी की घटना में कपिल साव, हेमंत ठाकुर, राजेश्वर सिंह, देव कुमार रजवार, जनक दास तथा परमानंद सिंह को नुकसान पहुंचा है. सबसे अधिक नुकसान कपिल साव को पहुंचा है. उनके घर से गुरुवार को बेटी का तिलक भी जाना था. आग लगने की घटना से परिवार में खुशी की जगह मातम का माहौल कायम हो गया. इसके अतिरिक्त इनका राई, मशूर इत्यादि फसल जलकर राख हो गया. जबकि अन्य सभी किसानों के खलिहान में रखा हुआ गेहूं का बोझा, चना का बोझा, मशूर, खेसारी ,पूरी तरह जल गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा डीजल पंप सेट एवं अन्य माध्यमों से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाई. घटना की सूचना मिलते ही सीओ आलोक कुमार एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी दिव्य ज्योति घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का मुआयना किया. सीओ ने बताया कि तीन क्विंटल अनाज का ढेर के साथ राई, पुआल का पुंज, जानवर का चारा जलकर राख हो चुका है. आग से हुई क्षति का आकलन किया गया है. नियमानुसार अनुसार मुआवजा दी जायेेगी.
Exit mobile version