कुत्ते और मुर्गे की लड़ाई में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत, 18 घायल
महेंदिया थाना क्षेत्र के राजखरसा गांव में गुरुवार की शाम मुर्गे और कुत्ते की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,
संवाददाता, कलेर.
महेंदिया थाना क्षेत्र के राजखरसा गांव में गुरुवार की शाम मुर्गे और कुत्ते की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया है. इस घटना के बाद दो पक्षों में तनाव बना हुआ है.जानकारी के अनुसार, राजखरसा गांव निवासी संजय यादव के कुत्ते ने बगल के रामलायक राजवंशी के मुर्गे को मार दिया. इसके बाद गुस्से में रामलायक के परिजन ने उस कुत्ते को भी मौके पर ही मार दिया. इसी बात को लेकर संजय यादव और रामलायक के परिवार में देखते ही देखते मारपीट होने लगी. लाठी-डंडे और लोहे के बने सामान से दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर वार किया जाने लगा. इस घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में रामलायक राजवंशी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, संजय कुमार, सूरज कुमार, कलावती देवी, धनवंती देवी, मनोरंजन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, उमेश कुमार, रंजन कुमार, भरत कुमार सिंह, गिरधर यादव, नागो देवी, मुकेश राजवंशी, सुमन देवी, जुगल राजवंशी, रामजस राजवंशी गंभीर रूप से घायल हैं. इन सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक मो अशरफ कमाल ने बताया कि गिरधर यादव और नागो देवी की हालत चिंताजनक होने से सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी दोनों तरफ से किसी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है