14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में बनेगा एक-एक खेल मैदान : श्रवण कुमार

जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक खेल मैदान बनेगा. वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही खेल मैदान का निर्माण होगा. खेल मैदान का निर्माण प्रखंड मुख्यालय को छोड़ कर किया जायेगा जिससे कि ग्रामीण युवाओं को भी खेल के लिए मैदान उपलब्ध हो और वे खेल के माध्यम से अपने करियर को संवार सकें.

जहानाबाद नगर

. जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक खेल मैदान बनेगा. वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही खेल मैदान का निर्माण होगा. खेल मैदान का निर्माण प्रखंड मुख्यालय को छोड़ कर किया जायेगा जिससे कि ग्रामीण युवाओं को भी खेल के लिए मैदान उपलब्ध हो और वे खेल के माध्यम से अपने करियर को संवार सकें. उक्त बातें ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के बाद ग्राम प्लेक्स भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गांव और गांव के गरीबों से जुड़ी ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी है. समक्षा के क्रम में यह पाया गया है कि पीएम आवास योजना में थोड़ी कमी मिली है. अंतिम किस्त की राशि कई लाभुकों के खाते में नहीं गया है. इसे एक सप्ताह के अंदर लाभुकों के खाते में भेजने का निर्देश दिया गया है. मनरेगा के तहत भुगतान नहीं होने के कारण कुछ काम बाधित है. जिले में 38 करोड़ बकाया है जिसे जल्द ही मुहैया कराया जाएगा जिससे मनरेगा के कार्यों में भी गति आएगी. जीविका में जिले को मॉडल के रूप में विकसित करना है. उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण इलाकों में जहां लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है जहां जमीन उपलब्ध नहीं है वहां जमीन को चिह्नित सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि उज्ज्वल दृष्टि योजना के तहत गरीब, लाचार को समाज कल्याण विभाग की तरफ से नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराना है. उनके द्वारा जिले के पांच लोगों के बीच नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने बीते दिन अशोक चौधरी द्वारा दिये गये बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती है. पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. जदयू पार्टी जब से बना तभी से कुछ लोग उसे समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पार्टी लगातार मजबूत होती रही है. जो पार्टी को समाप्त करना चाहते हैं वे खुद समाप्त हो रहे हैं. उन्होंने अशोक चौधरी के बयान को उनका निजी विचार बताया. उन्होंने राजद को उदंडता के लिए जानी जाने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि 2025 के चुनाव में इस पार्टी का कोई वजूद नहीं रहेगा. जिस तरह से नदियों में अचानक बाढ़ आ जाती है और कुछ लोग देखते रह जाते हैं, वैसे ही तेजस्वी यादव ही देखते रह जाएंगे. वे चाहे जितनी भी यात्रा कर लें बिहार की जनता उन्हें अच्छी तरह से समझ चुकी है. उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समक्षा किया. बैठक में डीडीसी धनंजय कुमार के अलावे सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें