10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अल्ट्रासाउंड केंद्र सील, सात नर्सिंग होम पर हुई कारवाई की अनुशंसा

जिले में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई के लिए डीएम द्वारा निरीक्षण टीम का गठन किया गया है.

जहानाबाद नगर.

जिले में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई के लिए डीएम द्वारा निरीक्षण टीम का गठन किया गया है. निरीक्षण टीम द्वारा शनिवार को जिले के प्रखंडों में संचालित अवैध केंद्रों की जांच किया. जांच के बाद एक अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील किया गया. जबकि सात नर्सिंग होम पर कारवाई की अनुशंसा की गयी. जिले में स्वास्थ्य देख-भाल सुविधाएं सुदृढ़ रहे एवं अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घर पर लगाम लगाई जा सके, इसके लिए डीएम अलंकृता पांडे के नेतृत्व में लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. डीएम द्वारा सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की लगातार जांच की जा रही है, जिससे कि स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा बेहतर हो एवं आमजनों को त्वरित लाभ मिल सके. विभिन्न स्रोतों से ऐसी शिकायते प्राप्त हो रही थी कि जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घर चल रहे हैं, जिसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. डीएम द्वारा अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घर के औचक निरीक्षण के लिए प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारियों की नेतृत्व वाले टीम का गठन किया गया है. गठित टीम द्वारा विभिन्न प्रखंडों में संचालित केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

डीडीसी धन्नंजय कुमार के नेतृत्व में निरीक्षण टीम जिला मुख्यालय में संचालित सात अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच किया. इनमें दो अल्ट्रासाउंड केंद्र सिंह अल्ट्रासाउंड एवं प्रकाश एक्स-रे एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन नवीनीकरण के लिए सीएस कार्यालय से कारवाई की जा रही है. इन दोनों केंद्रों को निबंधन नवीनीकरण होने तक केंद्र बंद रखने का निर्देश दिया गया. वहीं अन्य केंद्रों के संचालकों को साफ-सफाई रखने तथा मापदंडों के अनुकूल संचालन करने को कहा गया. वहीं एडीएम ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षण टीम मखदुमपुर में संचालित चार अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच किया. इनमें एक अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद पाया गया. जबकि तीन केंद्रों का संचालन मापदंडों के अनुकूल पाया गया. डीपीआरओ धन्नंजय त्रिपाठी के नेतृत्व में निरीक्षण दल द्वारा घोसी में संचालित चार अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं निजी क्लीनिक की जांच की गयी. निरीक्षण टीम द्वारा मां लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड केंद्र को निर्धारित मापदंडों के अनूकूल नहीं पाये जाने पर सील कर दिया गया. एडीएम सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में काको में संचालित चार नर्सिंग होम, एक एक्सरे सेंटर तथा मेडिकल एजेंसी की जांच की गयी. इनमें किसी के पास संचालन के लिए अनुज्ञप्ति नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें