24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच स्कूलों में बच्चों की बनी ऑनलाइन हाजिरी

जिले के पांच सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी इ-शिक्षा पोर्टल पर बनने लगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले के पांच विद्यालयों में यह व्यवस्था सोमवार से लागू हो गया.

जहानाबाद नगर. जिले के पांच सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी इ-शिक्षा पोर्टल पर बनने लगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले के पांच विद्यालयों में यह व्यवस्था सोमवार से लागू हो गया. मध्य विद्यालय वभना में ऑनलाइन हाजिरी बनाने को लेकर कक्षा तीन के बच्चों में काफी उत्साह दिखा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक व वर्ग शिक्षिका को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया था. साथ ही उन्हें टैब भी उपलब्ध कराया गया था. सोमवार को प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद जैसे ही वर्ग संचालन आरंभ हुआ. एचएम व वर्ग शिक्षिका दोनों टैब के साथ कक्षा तीन में पहुंच गये जहां एचएम द्वारा इ-शिक्षा पोर्टल पर लॉग-इन किया गया. शुरूआत में हालांकि इंटरनल एरर दिखा रहा था लेकिन फिर लॉग-इन होते ही कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं का नाम टैब में आ गया. वर्ग शिक्षिका द्वारा एक-एक कर बच्चों की उपस्थिति देखी गयी तथा टैब में उपलब्ध उनके नाम के आगे बने बॉक्स में टच किया गया जिसके बाद बच्चों की हाजिरी बनती गयी. इस तरह से कक्षा में उपलब्ध सभी 22 बच्चों की हाजिरी टैब में बन गयी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले के पांच स्कूलों में कक्षा तीन के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन हाजिरी की शुरूआत की गयी है. इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर सभी कक्षाओं में ऑनलाइन हाजिरी बनने लगेगा. जिस तरह से शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन बनती है भविष्य में उसी तरह से बच्चों की हाजिरी भी बनने लगेगा. उन्होंने बताया कि हाजिरी बनाने के बाद टैबलेट से फोटो खींचकर भी पोर्टल पर अपलोड करना है ताकि यह सुनिश्चित हो कि विद्यालय में उतने बच्चे उपस्थित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें