12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक मात्र 1132 किसान ही पैक्स को बेच पाये धान

वैसे देखा जाये तो जिला में सरकारी स्तर पर धान क्रय की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है. जिसके चलते किसानों को धान बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अरवल.

वैसे देखा जाये तो जिला में सरकारी स्तर पर धान क्रय की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है. जिसके चलते किसानों को धान बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धान में अधिक नमी रहने के कारण भी पैक्स किसानों का धान लेने से पीछे हट रहे हैं. जबकि, किसान धान बेचने के लिए बैचेन हैं. किसानों का कहना है कि अधिकांश जगहों पर धान क्रय केंद्र खुल नहीं पाये हैं, जहां खुला भी वहां नमी की बात कह कर धान नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में किसान कहां अपना धान बेचें, यह समझ में नहीं आ रहा है. किसानों की मजबूरी को देखते हुए बिचौलिए मनमाने तरीके से धान की सौदेबाजी करने में लगे हुए हैं. सरकारी क्रय केंद्र से निराश किसान बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं.

बिचौलियों की कट रही चांदी :

पैक्स द्वारा धान की खरीद नहीं करने के कारण किसानों की मजबूरी का फायदा उठा कर बिचौलिए अपनी शर्तों पर किसानों से धान ले रहे हैं. किसानों का कहना है कि हर साल यही स्थिति होती है. किसान मेहनत करने के बाद भी अपनी उपज का वाजिब कीमत नहीं ले पाते हैं. जबकि, बिचौलिए किसानों से धान लेकर क्रय केंद्र में बेचे देते हैं. जिले के पांच प्रखंड में 57 पैक्स व तीन व्यापार मंडल धान की खरीद कर रहे हैं. धान की खरीददारी में काफी कमी रहने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है. जिले के व्यवसायी औने-पौने भाव में किसानों से धान की खरीद कर रहे हैं. जिले में 80 हजार मीट्रिक टन धान खरीद करने का विभाग द्वारा लक्ष्य रखा गया है. 15 नवंबर से ही धान कि खरीददारी हो रही है.

जिले के 13 हजार 975 किसानों ने धान क्रय के लिए किया आवेदन :

जिले के 13 हजार 975 किसानों ने धान क्रय के लिए आवेदन किया है, जिसमें अरवल प्रखंड में कुल 3819 किसान आवेदन किए है जिसमें 1378 रैयत और 2441 गैर रैयत किसानों ने पैक्स के लिए और 274 किसान व्यापार मंडल के लिए आवेदन दिया है. वहीं कलेर प्रखंड के 3252 किसानों ने आवेदन किया है जिसमें 1487 रैयत और 1765 गैर रैयत किसान पैक्स के लिए और 161 किसान व्यापार मंडल के लिए आवेदन किया है. करपी प्रखंड के 3873 किसानों ने धान के लिए आवेदन किया है. जिसमें 1503 रैयत और 2370 गैर रैयत किसानों ने पैक्स के लिए और 313 किसान व्यापार मंडल को धान के लिए आवेदन किया है. कुर्था प्रखंड के 1996 किसानों ने धान के लिए आवेदन किया है जिसमें 675 रैयत और 1323 गैर रैयत पैक्स के लिए और 313 किसान व्यापार मंडल के लिए आवेदन किया है. बंशी प्रखंड के 1032 किसानों ने धान के लिए आवेदन किया है जिसमें 593 रैयत और 439 गैर रैयत किसान पैक्स के लिए और दो किसानों ने व्यापार मंडल के लिए आवेदन किया है. अब तक 1132 किसानों से खरीददारी हुई हैं. जिले में अब तक मात्र 9259.07 एमटी ही धान की खरीददारी हो पाया है. जिसमें अरवल प्रखंड के 360 किसान, कलेर प्रखंड के 250 किसान करपी प्रखंड के 287 किसान कुर्था प्रखंड के 139 किसान और वंशी प्रखंड के 96 किसान ही अपने धान पैक्स को दें पाये हैं. जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है. किसान धान तैयार कर पैक्स का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं पैसे के अभाव के कारण जिले के किसान व्यवसायियों से 1900 से दो हजार रुपये क्विंटल बेच रहे हैं. जबकि सरकारी रेट 2300 रुपये प्रति क्विंटल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें