लोन देने वाली फर्जी फाइनेंस कंपनी खोल सैकड़ों लोगों से ठगे लाखों रुपये

जिले में फर्जी फाइनेंस कंपनी का मैनेजर बनकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. समूह बनाकर लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जानकारी लोगों को तब हुई, जब वह फाइनेंस कंपनी के बताये गये कार्यालय पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर न तो कंपनी का बोर्ड है और न ही पैसा लेने वाले कोई व्यक्ति है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:08 PM

जहानाबाद.

जिले में फर्जी फाइनेंस कंपनी का मैनेजर बनकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. समूह बनाकर लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जानकारी लोगों को तब हुई, जब वह फाइनेंस कंपनी के बताये गये कार्यालय पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर न तो कंपनी का बोर्ड है और न ही पैसा लेने वाले कोई व्यक्ति है.

ठगी का अहसास होने के बाद सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष मंगलवार को नगर थाने पहुंचे और पुलिस से अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी. हालांकि आम लोगों की शिकायत पर पुलिस एक युवक को पकड़कर पूछताछ कर रही है, जो मकान मालिक का परिवार बताया जाता है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पकड़े गए युवक का ठग गिरोह से संबंध है या नहीं. ठग गिरोह के शिकार हुए हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी गांव निवासी संजय पासवान, सीताराम पासवान, ढकनीबिगहा के रहने वाले बच्ची देवी समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि चार दिन पूर्व जैन श्री माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के नाम पर सभी लोगों से लोन दिलाने के नाम पर तीन हजार रुपये लिए और कहा कि तीन हजार देने के बाद 65 हजार का लोन सैंक्शन होगा. अभिषेक नाम का व्यक्ति जो अपने को कंपनी का ब्रांच मैनेजर बताता था और समूह बनाकर लोगों को जोड़ने की भी बात करता था. कई जगहों पर महिलाओं ने समूह बनाया और तीन-तीन हज़ार भी उक्त फर्जी कंपनी को भुगतान किया. महिलाओं ने बताया कि 4 दिन पहले सभी लोगों से पैसे लेकर सोमवार एवं मंगलवार को लोन लेने के लिए इरकी स्थित पेट्रोल पंप के समीप निजी मकान स्थित कार्यालय में बुलाया गया था लेकिन जब लोग वहां पहुंचे तो किसी का भी अता-पता नहीं चल पाया. महिलाओं ने बताया कि लोन देने वाले फर्जी कंपनी के जालसाज सुमन सिंह नाम के ब्रांच मैनेजर का एक कार्ड भी उपलब्ध कराया, जिसमें किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा गया था लेकिन अब उक्त नंबर पर जब लोग फोन लगा रहे हैं तो वह बंद बता रहा है. ठगी के शिकार हुए महिलाओं ने बताया कि पैसा लेने के समय एक पर्ची भी लोगों को दिया गया था जिसमें तीन हजार रुपये भरे गये थे और 65 हजार का लोन सैंक्शन का वादा किया गया था. पर्चा में जैन श्री माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का नाम अंकित किया गया है, जिसका मुख्य ब्रांच केरल के तिरुवंतपुरम स्थित वक्षाथाकोड जगह का नाम अंकित किया गया है.

ठगी का शिकार हुए भक्ति देवी ने बताया है कि जिले भर में सैकड़ों लोगों से करीब पांच से 10 लाख रुपये के बीच ठगी कर जालसाज फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ठगी के शिकार हुए महिला-पुरुष को लिखित शिकायत देने को कहा है. साथ ही ठग गिरोह का पता करने में जुटी है एवं मकान मालिक के परिवार से मिले जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर, फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर लाखों रुपये ठगे जाने के मामले में क्षुब्ध महिलाओं ने इरकी के समीप कुछ देर के लिए सड़क जाम भी किया था. इसके बाद पहुंची पुलिस ने मकान मालिक के परिवार को उठाकर थाने लाया और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version