बाबा सिद्धनाथ मंदिर में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
जिले के ऐतिहासिक मखदुमपुर प्रखंड का वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में सावन के पहले रविवार पर 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान बोल बम, हर हर महादेव की जयघोष से पूरा पहाड़ी इलाका गूंजता रहा. श्रद्धालु पहाड़ी इलाका में बने जलस्रोत से स्नान कर पहाड़ के कठिन रास्ते से होते हुए पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर पहुंचे, जहां जलाभिषेक किया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
मखदुमपुर. जिले के ऐतिहासिक मखदुमपुर प्रखंड का वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में सावन के पहले रविवार पर 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान बोल बम, हर हर महादेव की जयघोष से पूरा पहाड़ी इलाका गूंजता रहा. श्रद्धालु पहाड़ी इलाका में बने जलस्रोत से स्नान कर पहाड़ के कठिन रास्ते से होते हुए पहाड़ की चोटी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर पहुंचे, जहां जलाभिषेक किया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पहाड़ी इलाका में जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. साथ ही पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इस बाबत मंदिर के महंत अभिमन्यु नाथ भारती प्रबंधक भानु प्रताप उर्फ गुड्डू सिंह पुजारी धर्मेंद्र पांडेय उर्फ छोटू बाबा ने बताया कि सावन की पहली रविवार पर 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में अर्घा सिस्टम की व्यवस्था की गई है. बताते चलें कि वाणावर पहाड़ स्थित ऐतिहासिक बाबा सिद्धनाथ मंदिर है, जहां सावन महीने में पूरे बिहार से श्रद्धालु पहुंच जलाभिषेक करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है