बाबा सिद्धनाथ मंदिर में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
सोमवार को जिले के ऐतिहासिक मगध का हिमालय के नाम से मशहूर वाणावर पहाड़ में अनंत चतुर्दशी मेला शुरू हो गया. मेला के पहले दिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं.
मखदुमपुर. सोमवार को जिले के ऐतिहासिक मगध का हिमालय के नाम से मशहूर वाणावर पहाड़ में अनंत चतुर्दशी मेला शुरू हो गया. मेला के पहले दिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. पहाड़ी इलाका में चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. पहाड़ी इलाका के गऊघाट, हथियाबोर, पाताल गंगा, मंदिर मार्ग, मंदिर परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल के जवान की तैनात किये गये हैं. वहीं जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह मेला परिसर का जायजा लिया. श्रद्धालु पहाड़ी इलाका में बने जलस्त्रोत से स्नान कर पहाड़ के कठिन रास्ते से होते हुए मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे अर्घा सिस्टम में जलाभिषेक किया. मंदिर के महंथ अभिमन्यु नाथ भारती ने बताया कि मेला के पहले दिन 30 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. उन्होंने बताया कि मेला तीन दिनों तक चलेगा, जो बुधवार को खत्म होगा. बारिश में भींगते ड्यूटी पर डटे रहे पुलिस के जवान वाणावर में अंनत चतुर्दशी मेला को लेकर पहाड़ी इलाका में काफी संख्या पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पहाड़ी इलाका के हथियाबोर इलाके से बने रास्ते में तीन जगहों पर पुलिस के जवान मजिस्ट्रेट के साथ ड्यूटी पर अड़े हुए हैं. वहीं इस इलाके से बने रास्ते में एक भी यात्री शेड बना हुआ नहीं है. वहीं पूजा के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवान रुक-रुक कर हो रही बारिश में भींगते हुए ड्यूटी पर तैनात हैं. जिला प्रशासन के द्वारा पाताल गंगा इलाके से बने रास्ते पर यात्री शेड बनाया है. वहीं पहाड़ के हथियाबोर और वाबनसीढ़िया इलाके में कोई शेड नहीं है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक जवान ने बताया कि साहब ड्यूटी है तो करना ही पड़ेगा, चाहे बारिश हो या धूप हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है