12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jahanabad news. कलेर प्रखंड में पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित

प्रखंड के उत्तरी कलेर पैक्स से रामनाथ कुमार राय ने 356 मत प्राप्त किया. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मो तसलीम को 328 मत प्राप्त हुआ

कलेर.

बुधवार को कलेर प्रखंड में पैक्स चुनाव का परिणाम जारी कर दिया गया. चुनाव का कार्य शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. प्रखंड के उत्तरी कलेर पैक्स से रामनाथ कुमार राय ने 356 मत प्राप्त किया. जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मो तसलीम को 328 मत प्राप्त हुआ. इस तरह से रामनाथ कुमार राय ने 28 वोट से विजयी हासिल किया. कामता पैक्स से दीपक कुमार ने 845 से मत प्राप्त किया. वहीं उनके प्रतिद्वंदी नरेश साव 150 मत ही प्राप्त कर सके. इस तरह से 660 मत से दीपक कुमार कामता पाक से विजय घोषित किए गए. इन्जोर पैक्स से अनुज कुमार 637 मत लाकर विजय घोषित किए गए. वहीं उनके निकटतम प्रतिबंध सिद्धेश्वर राम 525 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे. राम अयोध्या उर्फ पुटु कुशवाहा टेरी पैक्स से निर्वाचित घोषित किए गए. इन्होंने 591 मत लाया. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र यादव 537 मत ही ला सके. दक्षिणी कलेर पैक्स से मिथिलेश कुमार 611 मत लाकर विजयी हए. उनके निकटतम अभिमन्यु कुमार 206 ही मत ला सके. जयपुर पैक्स से राकेश कुमार 586 मत लाकर विजयी घोषित हुए. जबकि इनके निकटतम रहे सुनील कुमार 284 मत ही ला सके. मैनपुरा पैक्स से संजय कुमार 574 मत लाकर विजय घोषित किए गए हैं. जबकि निकटतम प्रतिदिन देव कृष्ण को 93 मत ही मिल सका. पहलेजा पैक्स से प्रेम प्रकाश 992 मत लाकर विजई घोषित किये गए. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी राधिका रमन को 394 मत प्राप्त हुआ. बेलावं पैक्स से धनंजय कुमार 350 मत लाकर विजयी घोषित किए गए. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिरुद्ध कुमार को 321 मत ही प्राप्त हुआ. बेलसार पैक्स से ब्रजेश कुमार 569 मत लाकर विजयी घोषित किये गए. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार को 451 मत ही प्राप्त हो सका. रात्रि करीब 8 बजे तक सकरी खुर्द एवं सोहसा पैक्स का गिनती जारी था. संवाद प्रेषण तक इन दो पैक्सों का परिणाम जारी नही हुआ था.

10 पैक्स के चुनाव परिणाम में चार नए चहेरे

कलेर प्रखंड पैक्स का चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया. इनमे 6 प्रत्याशियों को लोगों ने रीनुवल किया. जबकि चार नए चेहरे पर विश्वास जताया. जिन लोगों को दुबारा ताजपोशी की गई उनमे कामता पैक्स से दीपक कुमार, टेरी से राम अयोध्या सिंह, दक्षिणी कलेर से मिथिलेश कुमार, जयपुर से राकेश कुमार मैनपुरा पैक्स से संजय कुमार , पहलेजा पैक्स से प्रेम प्रकाश की ताजपोशी लागातार दूसरे बार की गई. इन सभी के जीत में एक महत्वपूर्ण बात यह रहा कि इनके निकटतम प्रतिद्वन्दी मुकाबले में नहीं दिखे जबकि उतरी कलेर से रासमनाथ कुमार राय, इन्जोर से अनुज कुमार, बेलावं से धनंजय कुमार, एवं बेलसार पैक्स से ब्रजेश कुमार पहली बार विजई घोषित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें