Loading election data...

स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराया जायेगा पैक्स चुनाव : डीएम

जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होना है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विभिन्न निर्देश दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:51 PM

जहानाबाद नगर. जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होना है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विभिन्न निर्देश दिये गये हैं. इसकी जानकारी देने के लिए सोमवार को पैक्स चुनाव के मद्देनजर डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त पत्रकार सम्मेलन का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. डीएम द्वारा जिलेवासियों को जिले में पैक्स निर्वाचन से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया गया. पैक्स चुनाव में पूरे जिले के 87 पैक्स में 115549 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होगा. प्रथम चरण में जहानाबाद एवं काको, तृतीय चरण में मखदुमपुर एवं रतनी फरीदपुर एवं पंचम चरण में मोदनगंज, घोसी एवं हुलासगंज में चुनाव होने हैं. जिले में 206 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें प्रथम चरण में 26 नवंबर को काको प्रखंड में 38, जहानाबाद प्रखंड में 32, तृतीय चरण में 29 नवंबर को मखदुमपुर में 56 एवं रतनी फरीदपुर में 25 तथा पंचम चरण में तीन दिसंबर को मोदनगंज में 14 घोसी में 20 एवं हुलासगंज में 21 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे. निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू हो गयी है जो 13 नवंबर तक चलेगा. तृतीय चरण के नामांकन 16 से 18 नवंबर तक होंगे. जबकि पंचम चरण के नामांकन 19 से 21 नवंबर तक नामांकन होंगे. अभ्यर्थित वापसी एवं प्रतीक आवंटन के लिए प्रथम चरण में 19 नवंबर, तृतीय चरण में 22 नवंबर एवं पंचम चरण में 26 नवंबर की तिथि निर्धारित है. प्रथम चरण की मतगणना 27 नवंबर को संपन्न होगी. तृतीय चरण एवं पंचम चरण की मतगणना क्रमशः 30 नवंबर एवं 4 दिसंबर को करायी जायेगी. जिले में कल 87 पैक्स के लिए निर्वाचन संपन्न होना है जिसमें चार नगर पंचायत पैक्स भी सम्मिलित है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में पैक्स के सदस्यों के चुनाव में आरक्षण नियमों का भी अनुपालन किया जायेगा. प्रचार- प्रसार के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए 20 हजार रुपये तथा सदस्य अभ्यर्थियों के लिए 10 हजार रुपये की लिमिट निर्धारित है. पत्रकार सम्मेलन में एसपी ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी पैक्स निर्वाचन संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है एवं निर्वाचन प्राधिकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में गड़बड़ी एवं अशांति फैलाने वाले तत्वों पर विधि-सम्मत कार्रवाई के साथ-साथ सीसीए के तहत भी कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version